अमृतसर | थाना मोहकमपुरा की पुलिस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारकर जख्मी करने के मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सुशील कुमार निवासी मोहकमपुरा ने बताया कि 10 दिसंबर की शाम साढ़े 4 बजे अपनी बाइक पर सवार होकर 1
.
अमृतसर | थाना लोपोके की पुलिस ने 22 बोतल अवैध शराब बरामद कर एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान फतेहवीर सिंह निवासी चक्क मिश्री खां के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को प्रीत नगर मोड़ पर गश्त के दौरान एक युवक के बारे में गुप्त सूचना मिली कि वह घर में अवैध शराब बेचने का धंधा करता है। पुलिस ने उसके घर रेड कर अवैध शराब की बोतलें बरामद कीं। आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस द्वारा तालाश की जा रही है।