अररिया में भीषण शीतलहर के कारण जिलाधिकारी अनिल कुमार ने सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में प्री-नर्सरी से कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 23 जनवरी तक रोक लगा दी है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मंगलवार देर रात जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि आ
.
कक्षा 8 से ऊपर की नियमित कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित की जाएंगी। प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए चलने वाली विशेष कक्षाओं को इस आदेश से छूट दी गई है।जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस), सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और संबंधित अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। यह निर्णय विशेषकर सुबह और शाम के समय कम तापमान की स्थिति को देखते हुए छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।