Last Updated:
Shani Pradosh Vrat 2025: 24 मई दिन शनिवार को शनि प्रदोष तिथि का व्रत किया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र में इस तिथि का महत्व बताते हुए कुछ विशेष उपाय भी बताए गए हैं. इन उपाय के करने से भगवान शिव और शनिदेव की कृपा प्रा…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शनि प्रदोष व्रत 24 मई को है.
- शिवलिंग का तिल के तेल से अभिषेक करें.
- काली गाय को बूंदी के लड्डू खिलाएं.
हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है और इस बार यह शुभ तिथि 24 मई दिन शनिवार को है. भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत की तिथि जब शनिवार के दिन पड़ती है, तब उसे शनि प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है. शिव पुराण में शनि प्रदोष व्रत की महिमा का वर्णन किया गया है. मान्यता है कि शनि प्रदोष तिथि का व्रत और भगवान शिव की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और शनि की ढैय्या व साढ़ेसाती के अशुभ प्रभाव से भी मुक्ति मिलती है. ज्योतिष शास्त्र में भगवान शिव और शनिदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए शनि प्रदोष तिथि के दिन किए जाने वाले कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं. शनि प्रदोष व्रत के ये उपाय हर क्षेत्र में फायदा देंगे और सभी कार्य एक एक करके पूरे हो जाएंगे. आइए जानते हैं शनि प्रदोष व्रत के उपाय…
इस उपाय से शनिदेव की होगी कृपा
शनि प्रदोष तिथि का व्रत अवश्य करें और भगवान शिव की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना भी करें. शनि प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग का तिल के तेल से अभिषेक करने का विशेष महत्व है. साथ ही शनिदेव पर भी सरसों या तिल का तेल अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव और शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है.
इस उपाय से हर इच्छा होगी पूरी
शनि प्रदोष व्रत के दिन स्नान करने के बाद गंगाजल में काले तिल मिलाकर पीपल के वृक्ष को अर्घ्य दें. साथ ही 5 तरह की मिठाई भी रख दें और हाथ जोड़कर 11 बार परिक्रमा करें. परिक्रमा करते समय पीपल देव से अपने मन की मनोकामना कहते रहें. मान्यता है कि ऐसा करने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं और शनि के अशुभ प्रभाव से भूी मुक्ति मिलती है.
इस उपाय से सभी समस्याएं होंगी दूर
शनि प्रदोष व्रत के दिन काली गाय को बूंदी के लड्डू खिलाएं और गाय के माथे पर सिंदूर भी लगाकर पूजा करें. साथ ही इस दिन काले कुत्ते को तेल से चुपड़ी हुई रोटी भी खिला दें. ऐसा करने से पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में जो भी समस्याएं चल रही हैं, वह दूर हो जाएंगी. साथ ही भगवान शिव और शनिदेव की कृपा प्राप्त होगी.
इस मंत्र का करें जप
शनि प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के बाद शनि प्रदोष व्रत की कथा पढ़ें या सुनें. साथ ही ॐ ह्रीं क्लीं नमः शिवाय स्वाहा: मंत्र का 108 बार जप अवश्य करें. ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होगी और सभी ग्रहों का शुभ फल प्राप्त होगा.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें