चाईबासा| देश भर के बैंक यूनियनों ने 24 व 25 मार्च को अपनी 12 सूत्री मांगों के कारण देशव्यापी हड़ताल करने की घोषणा कर रखी थी। हड़ताल को लेकर यूनियनों की अंतिम बैठक शुक्रवार को निश्चित थी। देशभर के बैंकरों में शुक्रवार को दिन-भर उहापोह की स्थिति बनी रही
.
बैठक के बाद सी.एच. वेंकटाचलम, जनरल सेक्रेटरी, ए. आई. बी. ई. ए. ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि इंडियन बैंक एसोसिएशन और डिपार्टमेंटल ऑफ फाइनेंशियल सर्विस के बीच समझौता बैठक सुबह से ही चल रही थी। हमारी मांगों पर गंभीर चर्चा हुई। बैठक को अप्रैल के तीसरे सप्ताह में फिर से आयोजित करने के लिए हड़ताल स्थगित कर दी गई है। इस सकारात्मक विकास को देखते हुए हमारी हड़ताल को एक या दो महीने के लिए स्थगित करना आवश्यक समझा गया। इस प्रकार 24 और 25 को होने वाली हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है।