मेरठ की परतापुर थाना पुलिस ने शनिवार रात शातिर अपराी नदीम को अरेस्ट किया है। नदीम के पैर में गोली लगी है। पुलिस से हुई मुठभेड़ में वो घायल हुआ। उसके पास पुलिस को तमंचा और स्कूटी मिली है। परतापुर थाना के रिठानी चौकी पुलिस शनिवार रात गश्त कर रही थी। चौक
.
पुलिस ने चलाई सेल्फडिफेंस में गोली इसके बाद स्कूटी सवार जैनपुर के रास्ते पर सेक्टर 6 की तरफ भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया। आगे खड़ंजे पर जाकर स्कूटी फिसल गई और स्कूटी चालक गिर पड़ा। पुलिस की तरफ से की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में गोली उसके पैर में लगी। वो घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम नदीम पुत्र मेहरबान निवासी समर गार्डन लिसाड़ी गेट बताया।
घर में घुसकर की थी फायरिंग पुलिस को नदीम के पास तमंचा और स्कूटी मिली। स्कूटी परतापुर से चोरी की गई थी। नदीम को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हाल में नदीम ने 1 अप्रैल की रात अपने साथियों के साथ मिलकर समर गार्डन लिसाड़ी गेट में एक घर में घुसकर गालीगलौच और मारपीट करते हुए फायरिंग की थी। इसका मुकदमा भी दर्ज किया गया था। 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज नदीम पर मेरठ के लिसाड़ी गेट, परतापुर र टीपीनगर थाने में 12 मुकदमे दर्ज है। साथ ही गैंगस्टर एक्ट में भी पंजीकृत है। पुलिस को नदीम के पास तमंचा, स्कूटी बरामद हुई है। बताया कि नदीम पुत्र मेहरबान समर गाडर्न लिसाड़ी गेट का रहने वाला है। नदीम लिसाड़ी गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। साथ ही जिला बदर अपराधी है।