सहरसा में 25 फीट की ऊंचाई से गिरकर पेंटर की मौत हो गई। घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र पतरघट मुख्य मार्ग स्थित गोदाम की है। मृतक की पहचान सौरबाजार थाना क्षेत्र के नादो पंचायत निवासी शिव यादव(35) के रूप में हुई है। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनकी
.
मृतक के चचेरे भाई पंकज यादव ने बताया कि शिव सुबह 8:30 बजे घर से निकले थे। वह पुला घाट के पास स्थित प्राइवेट गोदाम में पेंटिंग का काम कर रहे थे। इसी दौरान वह करीब 20-25 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने उन्हें सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
शव के साथ परिजन।
परिजनों ने कंस्ट्रक्शन मालिक पर लगाया आरोप
परिजनों ने कंस्ट्रक्शन मालिक और संवेदक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ। अगर सुरक्षा का उचित प्रबंध होता, तो शिव की जान बच सकती थी।
सहरसा सदर थाना के सब इंस्पेक्टर वेदानंद सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। संबंधित थाने को आवश्यक कार्रवाई के लिए कागजी प्रक्रिया किया गया है। मामले की जांच की जाएगी।