किन कारणों से ऐसा कदम उठाना पड़ा, इसकी जांच की जा रही है।
छिंदवाड़ा जिले में एक 25 वर्षीय युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले युवती ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने जीवन से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात कही।
.
कोतवाली पुलिस के अनुसार, मृतका मोहखेड़ थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। वह छिंदवाड़ा के लालबाग इलाके में किराए के मकान में रहकर एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। शनिवार शाम करीब 6 बजे युवती प्रियदर्शनी पार्क पहुंची और जहर का सेवन कर लिया। पार्क में जहर पीने से पहले युवती ने अपने मोबाइल पर एक वीडियो बनाया था।
सहेली को किया आखिरी कॉल जहर पीने के बाद युवती ने अपनी एक सहेली को फोन कर इस घटना की जानकारी दी। सहेली तुरंत पार्क पहुंची और उसे अस्पताल ले गई, लेकिन इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका को बचपन से ही लड़कों की तरह रहने का शौक था। इस वजह से परिवार से उसकी कई बार अनबन होती थी। इसी कारण वह घर से अलग रहकर नौकरी कर रही थी।
थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी के अनुसार, युवती के परिजनों और दोस्तों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। किन कारणों से ऐसा कदम उठाना पड़ा, इसकी जांच की जा रही है।