शन्नू खान | रामपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रामपुर पुलिस ने थाना मिलकखानम क्षेत्र में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश बब्बू बच्चा उर्फ आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से अवैध तमंचा, कारतूस और मोटर साइकिल बरामद हुई है।
यह गिरफ्तारी स्वार खुर्द माटखेड़ा रोड पर आम के बाग के पास से की गई। बब्बू बच्चा 21 मार्च की एक घटना में शामिल था। उस दिन थाना मिलकखानम पुलिस ने अजीमनगर की तरफ से आ रही एक कार को रोकने का प्रयास किया था। कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश फिरोज को गोली लगी थी। वहीं बब्बू बच्चा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला था। इस मामले में थाना मिलकखानम में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। फिरोज को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक ने बब्बू बच्चा की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आज थाना मिलकखानम पुलिस ने इस वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।