मुजफ्फरपुर के औराई में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। 23 अप्रैल को अगवा किए गए 5 साल के अमन का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। मृतक के पिता शंभू सहनी की शिकायत पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, शंभू सहनी लेबर सप्
.
आरोपी किशोरी सहनी और उनके कुछ परिचित भी इसी तरह काम करने गए थे। शंभू सहनी से 25 हजार रुपए के भुगतान को लेकर विवाद चल रहा था। इस मुद्दे पर पहले भी दोनों पक्षों के बीच कई बार विवाद हो चुका था। मामले में किशोरी सहनी, सुनील सहनी, संजय सहनी, जगरनाथ सहनी, छोटन सहनी, गिरधारी सहनी, ग्रीस सहनी और इंद्रजीत सहनी को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने किशोरी सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
मृतक के चाचा ने ग्रामीण एसपी की मुलाकात
मृतक के चाचा सरपंच अशरफी सहनी ने ग्रामीण एसपी विद्या सागर से मुलाकात की। उन्होंने आरोपियों की ओर से धमकी दिए जाने की शिकायत की है। परिवार को आशंका है कि आरोपी उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। ग्रामीण एसपी ने जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
जानिए क्या है अपहरण और हत्या की पूरी कहानी
औराई थाना क्षेत्र के सरहंचिया गांव के रहने वाले शंभू सहनी का बेटा अमन कुमार (5) अपने दोस्तों के साथ 23 अप्रैल की शाम गांव में एक भोज में गया था। वहां से लौटने के दौरान उसका अपहरण कर लिया गया था। भोज से लौटते समय बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे जबरन उठा लिया था। प्रत्यक्षदर्शी बच्चों ने बताया कि एक अपहरणकर्ता ने चेहरे पर गमछा बांध रखा था।
पिता ने 4 लोगों के खिलाफ थाने में दिया था आवेदन
बच्चे के अपहरण की सूचना के बाद उसके पिता शंभू सहनी ने औराई थाना में आवेदन दिया था। आवेदन में शंभू ने कहा था कि ‘किशोर सहनी, सुनील सहनी, जगन्नाथ सहनी और ग्रीस सहनी ने मिलकर मेरे बेटे अमन का अपहरण करवाया है। इन लोगों की ओर से पहले भी धमकी दी गई थी।