Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेश261 केंद्रों पर जांची जाएंगी UP बोर्ड की कापियां: स्टैटिक मजिस्ट्रेट...

261 केंद्रों पर जांची जाएंगी UP बोर्ड की कापियां: स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक की निगरानी में होगा मूल्यांकन, सचिव ने सभी DIOS को दिए निर्देश – Prayagraj (Allahabad) News



UP बोर्ड यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 13 मार्च को संपन्न हो चुकी है। अब कापियों के मूल्यांकन की तैयारी शुरू हो गई है।

.

मूल्यांकन कार्य प्रदेश के 261 केंद्रों पर होगी। 19 मार्च से दो अप्रैल के बीच मूल्यांकन कार्य होंगे। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि CCTV से निगरानी के लिए जनपदीय कंट्रोल रूम एवं राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम संचालित होंगे, जिसकी मूल्यांकन केंद्र से कनेक्टिविटी स्टेटिक मजिस्टे्रट एवं पर्यवेक्षक सुनिश्चित कराएंगे।

इस संबंध में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी मंडलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि जनपद स्तर पर मूल्यांकन के लिए एक पर्यवेक्षक एवं प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाए। इस संबंध में यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने भी संबंधित जिलों के DIOS को भी निर्देशित किया है।

मूल्यांकन में लगे परीक्षक नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल मूल्यांकन कार्य वायस रिकार्डर युक्त CCTV कैमरों की निगरानी में कराए जाएंगे। इस संबंध में व्यवस्था बनाने के लिए बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

मूल्यांकन कार्य में लगे परीक्षक मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। मूल्यांकन प्रारंभ होने से एक घंटा पहले स्टैटिक मजिस्ट्रेट को पहुंचना होगा। केंद्र पर मूल्यांकन अवधि में चार सशस्त्र पुलिस बल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मूल्यांकन के लिए नियुक्त परीक्षक 17 मार्च को केंद्र पर उप नियंत्रक को उपस्थिति दर्ज कराएंगे। उन्हें 18 मार्च को उप नियंत्रक प्रशिक्षण देंगे।

मूल्यांकन से इन्कार करने वालों पर कार्रवाई मूल्यांकन में लगे कार्मिकों को संबंधित डीआईओएस परिचय पत्र जारी करेंगे। मूल्यांकन के बाद उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों में दो सशस्त्र पुलिस बल के साथ ट्रक से पहुंचाएं जाएंगे। मूल्यांकन कार्य से इन्कार करने वालों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 के तहत कार्यवाही की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular