कटिहार के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी पहल होने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 28 जनवरी को सिरानिया पूरब के जाफरगंज में करीब 55 करोड़ रुपए की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
.
वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनने वाली इस परियोजना में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के लिए आधुनिक स्कूल, छात्रावास और खेल भवन का निर्माण किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने जेडीयू के जिला प्रवक्ता इम्तियाज हैदर ने जाफरगंज का दौरा किया।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी शुरू
इम्तियाज हैदर ने बताया कि इस परियोजना से क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी और इससे पूरे इलाके का विकास होगा। स्थानीय लोगों में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर काफी उत्साह है और वे उनका भव्य स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं। यह परियोजना मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का हिस्सा है, जिसके तहत वे राज्य के विभिन्न हिस्सों में विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं।