Wednesday, April 30, 2025
Wednesday, April 30, 2025
Homeस्पोर्ट्स28 साल के गेंदबाज ने डेब्यू में ही मचाया गदर, इतने विकेट...

28 साल के गेंदबाज ने डेब्यू में ही मचाया गदर, इतने विकेट लेकर मचा दी सनसनी


Image Source : @ZIMCRICKETV
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है और टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सिलहट में खेला गया था, जिसमें जिम्बाब्वे ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच चट्टोग्राम के बीर श्रेष्ठो फ्लाइट लेफ्टिनेंट मतीउर रहमान स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की पहली पारी महज 227 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 444 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। बांग्लादेश पहली पारी में और बड़ा स्कोर बना सकती थी, लेकिन फिरकी गेंदबाज विंसेंट मासेकसा के दम पर जिम्बाब्वे ने मेजबान टीम को 450 से कम के स्कोर पर रोक दिया।

विंसेंट मासेकसा का डेब्यू टेस्ट में बड़ा कमाल

विंसेंट मासेकसा ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही 5 विकेट चटकाने का बड़ा कारनामा किया। इस तरह वह जिम्बाब्वे की ओर से डेब्यू टेस्ट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए। विंसेंट ने 31.2 ओवर गेंदबाजी की और 115 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके साथ ही उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए डेब्यू टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने के मामले में जॉन न्युम्बू को पीछे छोड़ दिया। जॉन न्युम्बू ने साल 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 157 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। 

जिम्बाब्वे की ओर से अब तक सिर्फ 3 ही गेंदबाज डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं। इनमें जॉन न्युम्बू और विंसेंट मासेकसा के अलावा एंडी ब्लिगनॉट का नाम भी शामिल हैं। एंडी ब्लिगनॉट डेब्यू टेस्ट में गेंद से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिम्बाब्वे के गेंदबाज हैं। उन्होंने साल 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ 73 रन देकर 5 विकेट अपनी झोली में किए थे। 

टेस्ट डेब्यू पर जिम्बाब्वे के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज 

  • 5/73 (23.3) – एंडी ब्लिगनॉट बनाम बांग्लादेश, 2001
  • 5/115 (31.2) – विंसेंट मासेकसा बनाम बांग्लादेश, 2025*
  • 5/157 (49.3) – जॉन न्युम्बू बनाम साउथ अफ्रीका, 2014

दूसरे टेस्ट की बात की जाए तो तीसरे दिन जिम्बाब्वे की टीम ने दूसरी पारी में अपने 6 विकेट 73 रन पर खो दिए हैं। जिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश से अभी भी 144 रन पीछे है। इस मैच में बांग्लादेश की जीत की संभावना नजर आ रही है। 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular