Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
Homeबिहार3 दर्जन मोहल्ले में 2 घंटे के लिए बिजली गुल: जरूरी...

3 दर्जन मोहल्ले में 2 घंटे के लिए बिजली गुल: जरूरी काम समय से निपटाने की विभाग ने की अपील, मेंटेनेंस का होगा काम – Nalanda News


बिहारशरीफ में आज गुरुवार को शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति दो घंटे के लिए बाधित रहेगी। यह बिजली कटौती बिजली विभाग द्वारा किए जा रहे मेंटेनेंस कार्य के कारण होगी। जिसकी जानकारी सहायक विद्युत अभियंता संजय कुमार तरुण ने दी।

.

संजय कुमार तरुण ने बताया कि गर्मी के मौसम में बिजली की मांग बढ़ने के कारण विभाग द्वारा तकनीकी खराबी से बचने के लिए नियमित मेंटेनेंस कार्य किया जाता है। इसी के तहत आज दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रामचंद्रपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र से निकलने वाली सभी 11 केवी की लाइनों को बंद किया जाएगा।

2 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।

बिजली कटौती से प्रभावित इलाकों की सूची

बिजली कटौती से प्रभावित होने वाले इलाकों में रामचंद्रपुर, भरावपर, कटरापर, बड़ी दरगाह, झिंगनगर, अलीनगर, बाबा मणिराम अखाड़ा, सब्जी बाजार, लहेरी मोहल्ला, खंदकपर, पुलपर, राणा बिगहा, मघड़ा, नारी और आसपास के कई अन्य इलाके शामिल हैं।

बिजली विभाग ने लोगों से इस असुविधा के लिए क्षमा याचना की और अपील की है कि वे थोड़ी देर के लिए सहनशील रहें। विभाग का कहना है कि यह मेंटेनेंस कार्य बिजली आपूर्ति को बेहतर और सुचारू बनाए रखने के लिए जरूरी है।

उपभोक्ताओं के लिए सुझाव

  • बिजली कटौती के दौरान महत्वपूर्ण उपकरणों को बंद कर दें।
  • मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों को पहले से चार्ज कर लें।
  • पानी का टैंक भर लें।
  • पंखे और कूलर की जगह प्राकृतिक हवा का इस्तेमाल करें।

बता दें कि विद्युत विभाग ने बिजली कटौती के लिए पूरी तैयारी कर ली है। विभाग के कर्मचारी समय से पहले मौके पर पहुंचकर मेंटेनेंस का काम शुरू कर देंगे और निर्धारित समय के भीतर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular