Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeबिहार3 दोस्तों का एक लड़की पर आया दिल: एक तरफा प्यार...

3 दोस्तों का एक लड़की पर आया दिल: एक तरफा प्यार में स्टूडेंट का मर्डर, गुमराह करने के लिए मांगी थी फिरौती – Bettiah (West Champaran) News


बेतिया में 10वीं के छात्र इम्तियाज को पहले किडनैप किया गया। फिर उसकी हत्या कर दी गई। मंगलवार को रेलवे लाइन किनारे उसका शव मिला था।

.

बुधवार को बेतिया पुलिस ने अपहरण और हत्या मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी इम्तियाज के दोस्त हैं।

पुलिस ने बताया कि ‘छात्र का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि उसके दोस्तों ने प्रेम प्रसंग में हत्या की है। एक ही लड़की से छात्र और उसके दोस्त एक तरफा प्यार करते थे। दोनों दोस्तों ने इम्तियाज को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची और घटना को अंजाम दिया।

जांच को भटकाने के लिए भेजा था फिरौती का मैसेज

SP डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि

QuoteImage

तीनों दोस्त एक ही लड़की से एकतरफा प्यार करते थे। इम्तियाज को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की योजना बनाई। इसके बाद इम्तियाज को फोन कर बुलाया, फिर चाकू गोदकर मार डाला और शव को रेलवे किनारे फेंक दिया। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद जांच को भटकाने के लिए परिजनों को 10 लाख रुपए की फिरौती का मैसेज भेजा था।

QuoteImage

SP ने आगे बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

आरोपियों ने हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद भेजा था वॉट्सऐप मैसेज।

आरोपियों ने हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद भेजा था वॉट्सऐप मैसेज।

रेलवे लाइन के पास इम्तियाज का मिला था शव

परिजन को फिरौती का मैसेज मिलने के बाद शिकारपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान थाने में मौजूद पुलिस ने कहा था कि चिंता करने की जरूरत नहीं है। लड़का मिल जाएगा। लेकिन, गायब होने के 72 घंटे बाद मंगलवार यानी 15 अप्रैल को बगहा के रामनगर में तौलाहा रेलवे लाइन के पास इम्तियाज का शव मिला था।

स्कूल से टीसी लाने गया था इम्तियाज

मृतक की मां ने मिसरून खातून ने बताया, ‘इम्तियाज 9वीं पास किया था और 10वीं में एडमिशन लेने वाला था। 12 अप्रैल यानी शनिवार को टीसी लाने स्कूल गया था, लेकिन घर नहीं लौटा। इसके बाद कॉल किया तो मोबाइल ऑफ था।’

‘इसके बाद उसकी खोजबीन की जा रही थी। इसी दौरान मेरे फोन पर एक मैसेज आया। जिसमें लिखा था- तुम्हारा लड़का हमारे कब्जे में है। 10 लाख रुपए का इंतजाम करो। ज्यादा होशियारी करोगे तो जान से मार देंगे।’

———————————————————

ये भी पढ़ें

किडनैपिंग के 72 घंटे बाद अगवा छात्र का मिला शव:अपराधी ने वॉट्सऐप मैसेज भेजा-10 लाख का इंतजाम करो, वरना बेटे की लाश मिलेगी

पश्चिम चंपारण में किडनैपिंग के 72 घंटे बाद दसवीं के छात्र की हत्या कर दी गई। उसकी लाश मंगलवार सुबह मनगर टौलाहा के पास रेलवे लाइन के किनारे से बरामद हुआ है। अपराधियों ने चाकू गोदकर उसकी हत्या की है। शव मिलने की सूचना मिलने के बाद एसपी शौर्य सुमन खुद मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। एसपी ने बताया, ‘पीड़ित परिवार के बयान पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।’ पूरी खबर पढ़ें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular