सहारनपुर के सांगाठेड़ा हत्याकांड में दो दिन बाद योगेश रोहिला की पत्नी नेहा की भी मौत हो गई है। सोमवार शाम करीब पांच बजे चंडीगढ़ के अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। नेहा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
.
शनिवार दोपहर भाजपा नेता योगेश रोहिला ने शक और गुस्से में अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों के सिर में गोलियां दाग दी थीं। उसकी बेटी श्रद्धा (8), बेटे देवांश (7) और शिवांश (4) की मौत हो गई थी, जबकि नेहा को जिला अस्पताल से गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया था। परिजनों ने उसे चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया था।
शव देर रात तक गांव पहुंचने की उम्मीद है। वहीं नेहा की बहनों ने आरोपी योगेश को फांसी देने की मांग की है। उनका कहना है कि आरोपी योगेश ने जानबूझकर बच्चों और उनकी बहन की गोली मारकर हत्या की है।
नेहा को शनिवार शाम चंड़ीगढ़ पीजीआई भेजा गया था। वह वेंटिलेटर पर थी। उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। करीब 51 घंटे तक मौत से जूझने के बाद सोमवार शाम नेहा ने दम तोड़ दिया।