आरा शहर में गुरुवार की रात तीन मंजिल बिल्डिंग की छत से गिरकर 13 साल की सुप्रिया कुमारी की गिरकर मौत हो गई। सुप्रिया 9वीं की छात्रा थी। जो अपने परिवार के साथ किराए के फ्लैट में रहती थी। नवरात्र की पूजा के लिए मां और भाई रात करीब 9 बजे मंदिर गए थे। सुप
.
गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाया गया, पर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जब हादसा हुआ तब पूरे बिल्डिंग में एक-दो लोग ही थे। घटना नवादा थाना क्षेत्र के विष्णु नगर बैंक कॉलोनी मोहल्ले की है।
परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल
तीन साल से बैंक कॉलोनी में रह रही थी
मृतका सिकरहटा गांव निवासी शैलेश राय की बेटी है। करीब तीन साल से बैंक कॉलोनी मोहल्ले में अपने पूरे परिवार के साथ रहती थी।
मृतका के रिश्तेदार ऋषिकेश राय ने बताया कि सुप्रिया असंतुलित होकर छत से गिर गई। आवाज सुनकर जब बाहर निकले तो देखा कि वह खून से लथपथ थी। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

सदर अस्पताल पहुंचे परिजन।
पिता दिल्ली में नौकरी करते हैं
मृतका मां बाप की इकलौती लाडली थी। उसके परिवार में मां झुंनी देवी, एक भाई सौरभ है। मृत छात्रा के पिता शैलेश राय दिल्ली में रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं। घटना के बाद मृत छात्रा की मां झुंनी देवी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।