मुंगेर के वासुदेवपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है। इसकी पुष्टि सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अलग-अलग कंपनी के 406 लीटर विदेशी शराब और एक स्कॉर्पियो को जब्त
.
जबकि सभी शराब तस्कर भागने में सफल रहे। हालांकि तस्करों की पहचान कर ली गई है। वहीं जब्त शराब की कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है। सदर एसडीपीओ ने कहा कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है। एसपी ने छापेमारी दल का गठन किया था। बता दे कि जब्त गाड़ी की भी जांच की जा रही है। उसमें फर्जी नंबर लगे होने की बात सामने आ रही है। बता दे कि पूर्व में भी नया राम नगर थाना क्षेत्र में शराब बरामदगी का मामला सामने आया था।