Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeछत्तीसगढ3 स्टूडेंट लापता, हसदेव नदी में डूबने की आशंका: कोरबा में...

3 स्टूडेंट लापता, हसदेव नदी में डूबने की आशंका: कोरबा में नदी किनारे मिले कपड़े-बाइक, मोबाइल लोकेशन के आधार पर चल रहा रेस्क्यू – Korba News


कोरबा के हसदेव नदी में तीन कॉलेज छात्र लापता है। सोमवार सुबह से लापता तीनों छात्रों के कपड़े और बाइक मंगलवार को नदी किनारे मिले हैं, जिससे डूबने की आशंका जताई जा रही है।

.

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और कपड़ों की पहचान की। पुलिस ने नगर सेना के गोताखोरों की टीम को बुलाकर तलाश अभियान शुरू किया है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया है।

कोरबा के हसदेव नदी में तीन कॉलेज छात्र लापता है।

लापता छात्रों में आईटीआई कॉलेज का आशुतोष सोनिकर (18), बजरंग प्रसाद (19) और पीजी कॉलेज का सागर चौधरी (26) शामिल हैं। तीनों सोमवार सुबह 11 बजे से लापता थे। परिजनों ने स्थानीय पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद रात भर तलाश की गई।

लापता तीनों छात्रों के डूबने की आशंका जताई जा रही है।

लापता तीनों छात्रों के डूबने की आशंका जताई जा रही है।

नदी किनारे कब पहुंचे किसी को नहीं पता

परिजनों का कहना है कि उन्हें भी नहीं पता कि तीनों युवक किन परिस्थितियों में नदी किनारे पहुंचे। तीनों छात्रों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरा इलाका सदमे में है।

बता दें कि लापता आशुतोष और बजरंग प्रसाद सीएसईबी कॉलोनी के रहने वाले हैं, जबकि सागर चौधरी आईटीआई कॉलोनी में रहता है।

लापता आशुतोष, बजरंग प्रसाद और सागर चौधरी।

लापता आशुतोष, बजरंग प्रसाद और सागर चौधरी।

नदी में बहने की आशंका

पुलिस के मुताबिक तीनों दोस्त है, कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया में साथ में फोटो शेयर की थी। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि तीनों युवक नदी में बह न गए हों।

कल सुबह फिर होगा रेस्क्यू

अगली सुबह फिर रेस्क्यू अभियान शुरू किया जाएगा। तीनों युवक कब, कैसे और किन परिस्थिति में यहां पहुंचे इस बात का पता लगाया जाएगा।

……………………………………………………………

इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें…

अपर-कलेक्टर के बेटे की डैम में डूबने से मौत:दिल्ली से छुट्टी मनाने आया था रायगढ़, स्पीकर निकालने पानी में उतरा, तभी गहराई में समाया

रायगढ़ में अपर-कलेक्टर के बेटे की डैम में डूबने से मौत हो गई थी।

रायगढ़ में अपर-कलेक्टर के बेटे की डैम में डूबने से मौत हो गई थी।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के टीपाखोल डैम में बालोद के अपर कलेक्टर अजय लकड़ा के बेटे की डूबने की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली से छुट्टी मनाने के लिए रायगढ़ आया था। अपने 2 दोस्तों के साथ डैम घूमने गया था। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। और भी पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular