Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
Homeबिहार30 घंटे के अंदर पति-पत्नी की मौत: पत्नी की मौत के...

30 घंटे के अंदर पति-पत्नी की मौत: पत्नी की मौत के बाद पति ने लगाई फांसी, एक दिन पहले दोनों में हुई थी लड़ाई – Banka News


बांका में पति-पत्नी ने 30 घंटे के अंतराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुईया थाना क्षेत्र के ढकना गांव में घरेलू कलह के चलते सोमवार को 20 साल की सिंह कुमारी ने फांसी लगा ली। उसकी मौत के सदमे में उसके 22 साल के पति हीरालाल यादव ने मंगलवार रात 9:15

.

घटना की जानकारी मिलते ही बेलहर के डीएसपी राजकिशोर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार, सोमवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद गुस्से में आकर पत्नी ने फांसी लगा ली।

पत्नी की मौत के बाद हीरालाल सहित परिवार के अन्य सदस्य घर छोड़कर चले गए थे। पत्नी का अंतिम संस्कार भी हो चुका था। मंगलवार रात जब हीरालाल ने फांसी लगाई, तब तक परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

पति की मौत के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुटी है।

मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

दोहरी त्रासदी ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में मातम का माहौल है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। ग्रामीणों ने कहा कि 30 घंटे पहले पत्नी का अंतिम संस्कार करके हम लोग आए ही थे कि फिर पति की मौत हो गई।

बेलहर एसडीपीओ राज किशोर कुमार ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। जांच पड़ताल कर पुलिस की ओर से मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular