.
मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय मोहनिया में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अनुमंडल के सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी व सहायक प्रबंधक तथा सांसद व विधायक प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने लाभुकों के बीच समय से राशन वितरण तथा समय से पीडीएस डीलरों को राशन उठाव की विस्तृत जानकारी दी।एसडीएम ने बताया कि 25 मार्च तक अनुमंडल क्षेत्र में 80 फीसदी से अधिक लाभुकों के बीच राशन का वितरण किया जा चुका 31 मार्च तक सभी लाभुकों के द्वारा राशन का उठाव कर लेने की उम्मीद है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन लाभुकों का ईकेवाईसी नहीं हुआ है वे लोग 31 मार्च तक ईकेवाईसी करा लें, बिना ईकेवाईसी वाले लाभुकों का नाम डिलीट हो सकता है। बैठक में उपस्थित रामगढ़ विधानसभा के राजद के पूर्व प्रत्याशी अजित कुमार सिंह ने रोस्टर बनाकर समय से सभी डीलरों को राशन देने की बात उठाई तथा उनके द्वारा मांग की गई कि समय से डीलरों के बीच राशन का उठाव करना डीएसडी सुनिश्चित करे ताकि लाभुक अपने संबंधित दुकानदार से राशन का उठाव कर सके।बैठक में राजद नेता अजित कुमार सिंह, मोहनिया विधायक प्रतिनिधि अरबिंद सिंह, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अरबिंद कुमार, सतवीर सिंह,टीपू सुल्तान,धीरेंद्र कुमार तथा सहायक प्रबंधक राजेश यादव,मुकेश कुमार विवेक कुमार,जुम्बिश तथा कार्यपालक सहायक निरंजन कुमार,रामगढ़ डीलर संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह,मोहनिया डीलर संघ के सचिव अलाउ अंसारी उपस्थित रहे।