Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeउत्तर प्रदेश338 दिनों में 3.3 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया दर्शन: क्रिसमस पर...

338 दिनों में 3.3 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया दर्शन: क्रिसमस पर 1.22 लाख श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या, नए साल पर होटलों की 80 % एडंवास बुकिंग – Ayodhya News


यह तस्वीर 25 दिसंबर की है। 1 लाख 22 हजार श्रद्धालुओं ने राम लला का दर्शन किया।

अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे भव्य मंदिर में भगवान राम को प्रतिष्ठित हुए 338 दिन पूरे हो चुके है। इस दौरान देश दुनिया से आए 3 करोड़ 3 लाख भक्तों ने राम लला का दर्शन किया है। बीते 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन 1 लाख 33 हजार भक्तों ने राम लला का

.

वहीं रामलला को अपने मंदिर में विराजमान होने के बाद पहली बार पड़ रहे अंग्रेजी नव वर्ष में भी अयोध्या में लोगों का जमावड़ा होगा। ऐसे में बड़ी ही तेजी से अयोध्या के होटलों में बुकिंग हो रही है। करीब 80% प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो चुकी है। भक्त राम लला के साथ नए वर्ष की शुरुआत करने के लिए अयोध्या आएंगे। इसमें दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान व दक्षिण के विभिन्न राज्यों से लोग शामिल है।

श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने यह फोटो जारी किया है, 25 दिसंबर को एक लाख 22 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए राम लला के दरबार पहुंचे।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपत राय के मुताबिक 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के बाद से औसतन 80 हजार श्रद्धालुओं ने प्रतिदिन रामलला का दर्शन किया। बीते 24 दिसंबर को 80 हजार भक्तों ने राम लला का दर्शन किया, 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन एक लाख 22 हजार श्रद्धालु राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे। 26 दिसंबर को यह आकड़ा 90 हजार के आसपास रहा। ट्रस्ट के अनुसार “प्राण प्रतिष्ठा के बाद से भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा, कई देशों के जनप्रतिनिधि के अलावा लाखों भक्त अयोध्या राम लला का दर्शन करने आए है।”

राम मंदिर के दूसरे और तीसरे तल के साथ शिखर का निर्माण चल रहा है।

राम मंदिर के दूसरे और तीसरे तल के साथ शिखर का निर्माण चल रहा है।

नए साल पर होटलों की एडवांस बुकिंग

राम नगरी के होटलों की 31 दिसम्बर से दो जनवरी तक के लिए बुकिंग अधिक हो रही है। अयोध्या के बड़े होटलों की बुकिंग 80 % हो चुकी है। यूं तो हिंदी नववर्ष चैत्र माह को माना जाता है, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे भी श्रद्धालु हैं, जो अंग्रेजी साल के पहले दिन धार्मिक स्थलों पर पहुंच माथा टेकते हैं। उनकी यह कामना रहती है कि साल के पहले दिन प्रभु के दर्शन मिल जाएं। वैष्णो देवी, खाटू श्याम, उज्जैन, काशी विश्वनाथ, मथुरा में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर अपनी आस्था निवेदित करते हैं। इस बार रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं। इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है। उधर एसएसपी राजकरण नय्यर ने बताया “ नए वर्ष पर राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, लता चौक, गुप्तार घाट व सूरजकुंड समेत अन्य पर्यटन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।”

25 दिसंबर को घंटों लाइनों में लगकर भक्तों ने राम लला का दर्शन किया।

25 दिसंबर को घंटों लाइनों में लगकर भक्तों ने राम लला का दर्शन किया।

साकेत पुरी के प्रसिद्ध होम स्टे रिदम इन के संचालक रंजन कुमार श्रीवास्तव कहते हैं “ नए वर्ष को लेकर बुकिंग तेज हो गई है हमारे यहां तीन चार दिन की बुकिंग हो चुकी है।”

अयोध्या हनुमानगढ़ी के निकट संचालित होटल न्यू श्री राम पैलेस के मालिक श्याम जी गुप्ता के अनुसार “ अमूमन बुकिंग 31 दिसम्बर से दो जनवरी के बीच ही हो रही है। महाराष्ट्र, दिल्ली व दक्षिण भारत के लोगों ने भी रूम बुक कराया है। सुरक्षा कारणों से सभी की आईडी जमा कराई जाती है।

24 और 26 दिसंबर को भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

24 और 26 दिसंबर को भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

सप्तसागर कालोनी स्थित हनुमतकृपा होम स्टे संचालक पुष्कर मिश्रा ने भी बताया “उनके पास नए वर्ष के आस-पास के लिए कमरे बुक कराए जा रहे हैं।” इसी प्रकार अयोध्या के बड़े होटलों की बुकिंग 80% हो चुकी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular