सतना के एक सराफा व्यापारी के यहां से कर्मचारी 36 लाख रुपए कीमत का सोना लेकर फरार हो गया। फूलचंद चौक स्थित राजेश ऑर्नामेंट का कर्मचारी विनय सोनी 376 ग्राम सोना चुराकर भाग गया।
.
घटना 25 मार्च की है। विनय सोनी मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रायपुर का रहने वाला है। वह राजेश ऑर्नामेंट के कारखाने में काम करता था। सिटी कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 316 (4) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
संचालक ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया घटना के बाद पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में रायपुर गई। लेकिन टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। टीआई रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि आरोपी की तलाश जा रही है। इस मामले में राजेश ऑर्नामेंट के संचालक ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।