खरगोन जिले के कसरावद में चोरों ने गुरुवार रात अधिवक्ता सचिन बाथम समेत 4 लोगों के सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी की। गुरुवार रात चोर करीब 10 लाख रुपए के सोने के गहने और नकदी ले गए। उसके साथ पुलिस की खड़ी बाइक का लॉक तोड़कर उसे चुराया।
.
अधिवक्ता बाथम ने बताया कि वे काम से बाहर गए थे। इस दौरान चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। सारा सामान बिखेर दिया और करीब 4 लाख के गहने व नकदी चुरा ली। कसरावद को चोर टारगेट बना रहे हैं और इससे पहले भी यहां चोरी की वारदातें हो चुकी हैं।
शुक्रवार दोपहर को एडिशनल एसपी शकुंतला रूहल, एसडीओपी मनोहर सिंह और थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से पूछताछ की। एएसपी ने बताया कि घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। पिछली वारदातों के संबंध में भी कुछ सुराग मिले हैं। कॉलोनी में गश्त बढ़ाने और गार्ड रखने के निर्देश दिए गए हैं। जांच में फिंगर एक्सपर्ट्स की मदद भी ली जा रही है।
जांच के लिए पुलिसकर्मी पहुंचे।

घर में सामान बिखरा पड़ा मिला।

चोर कुंडी तोड़कर घर में रखा सामान ले गए।