Saturday, April 5, 2025
Saturday, April 5, 2025
Homeछत्तीसगढ4 मल्टीट्रैकिंग प्रोजेक्ट को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी: छत्तीसगढ़ समेत तीन...

4 मल्टीट्रैकिंग प्रोजेक्ट को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी: छत्तीसगढ़ समेत तीन राज्यों में 19 नए रेलवे स्टेशन बनेंगे, 1,247 किमी नेटवर्क बढ़ेगा – Raipur News



खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा रेल परियोजना भी शामिल

.

केंद्रीय कैबिनेट ने रेल मंत्रालय की 18,658 करोड़ रुपए की 4 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इनकी कुल लागत 18,658 करोड़ रुपए है। महाराष्ट्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के 15 जिलों को कवर करने वाली परियोजनाओं से भारतीय रेलवे का मौजूदा नेटवर्क करीब 1247 किलोमीटर बढ़ जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने शुक्रवार को इसकी मंजूरी दी। इन प्रोजेक्ट्स के तहत 19 नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। इससे गढ़चिरौली और राजनांदगांव जैसे आकांक्षी जिलों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। साथ ही करीब 3,350 गांवों और लगभग 47.25 लाख लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।

इनमें छत्तीसगढ़ की खरसिया-नया रायपुर- परमलकसा रेल परियोजना भी शामिल है। केंद्र सरकार ने इसके लिए 8741 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी दी है। यह 278 किमी लंबा रेलमार्ग है, जिसमें ट्रैक की लंबाई 615 किमी है। इस परियोजना से रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बिलासपुर, बलौदाबाजार, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिले को सीधा लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को मिली ऐतिहासिक रेल परियोजना आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक ठोस कदम है। बताया गया है कि छत्तीसगढ़ के लिए विशेष रूप से स्वीकृत ‘खरसिया-नया रायपुर- परमलकसा 5वीं एवं 6वीं लाइन’ परियोजना से राज्य के औद्योगिक नक्शे में ऐतिहासिक परिवर्तन की संभावनाएं बनेंगी।

यह परियोजना बलौदा बाजार जैसे क्षेत्रों को सीधी रेलवे कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जिससे सीमेंट संयंत्रों, इस्पात इकाइयों और अन्य औद्योगिक निवेश के लिए आधारभूत संरचना तैयार होगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular