विदिशा| समर्थन मूल्य परखरीदी पर नजर डालें तो सोमवार शाम तक विदिशा में 4 लाख 31 हजार 54 टन गेहूं की खरीदी हो चुकी थी। इससे विदिशा प्रदेश में तीसरे नंबर पर रहा। 20 अप्रैल तक विदिशा में 3 लाख 81 हजार टन और रायसेन में 3 लाख 86 हजार टन खरीदी हुई थी। इस हि
.
गेहूं खरीदी का काम 15 मार्च से शुरू हो गया था। अगले महीने 6 मई तक एमएसपी पर गेहूं खरीदी चलने की संभावना है। पिछले करीब 37 दिनों में 403154.20 टन गेहूं खरीदी हो चुकी है। अगले 15 दिनों तक खरीदी जारी रहेगी। ऐसे में विदिशा जिला 6 लाख टन खरीदी के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच सकता है। विदिशा जिले में 190 केंद्रों पर खरीदी का काम चल रहा है। पिछले साल विदिशा जिले में महज 3 लाख टन गेहूं की खरीदी हो सकी थी। पिछले साल की तुलना में इस साल 1 लाख 31 हजार टन खरीदी हो चुकी है।