Friday, April 25, 2025
Friday, April 25, 2025
Homeराशिफल40 साल बाद अक्षय तृतीया पर 3 ग्रहों का अद्भुत संयोग, बनेगा...

40 साल बाद अक्षय तृतीया पर 3 ग्रहों का अद्भुत संयोग, बनेगा स्वर्ण योग, अखा तीज 6 राशियों के लिए खास


अक्षय तृतीया को अखा तीज भी कहा जाता है, जो हर साल वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल बुधवार को है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट का कहना है कि इस बार 40 साल बाद अक्षय तृतीया के अवसर पर 3 बड़े ग्रहों का अद्भुत संयोग बन रहा है. सूर्य, शुक्र और चंद्रमा अपनी उच्च राशि में आकर उच्च योग बना रहे हैं, जबकि रोहिणी नक्षत्र होने से स्वर्ण योग बन रहा है. जो 6 राशियों के लिए शुभ फलदायी होने की उम्मीद है. आइए जानते हैं अक्षय तृतीया पर बनने वाले योग, मुहूर्त और 6 राशियों पर शुभ प्रभावों के बारे में.

अक्षय तृतीया पर बनेगा स्वर्ण योग 2025
इस साल अक्षय तृतीया के दिन स्वर्ण योग बन रहा है. शास्त्रों के अनुसार, अक्षय तृतीया के अवसर पर रोहिणी नक्षत्र होने पर यह संयोग स्वर्ण योग से युक्त होता है. इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को शाम 5 बजकर 50 मिनट तक है. इस साल रवि योग और अमृत सिद्धि योग की वजह से अक्षय तृतीया अति विशिष्ट बन गई है.

अक्षय तृतीया पर 40 साल बाद ग्रहों का अद्भुत संयोग
पंचांग के अनुसार, इस बार की अक्षय तृतीया पर 40 साल बाद 3 ग्रहों सूर्य, शुक्र और चंद्रमा का अद्भुत संयोग बन रहा है. सूर्य देव मेष राशि में, चंद्रमा वृषभ राशि में और शुक्र मीन राशि में उच्च के होकर विराजमान होंगे.

ये भी पढ़ें: निर्जला एकादशी पर जल दान का है बड़ा महत्व, इन 5 बड़ी समस्याओं का होगा अंत!

रोहिणी नक्षत्र की अक्षय तृतीया शुभ फलदायी
शास्त्रों के अनुसार, यदि अक्षय तृतीया रोहिणी नक्षत्र में हो तो वह शुभ फलदायी मानी जाती है. इसमें दुष्टों का नाश होता है और किसानों को लाभ होता है. ऐसे योग में धान की उत्तम फसल होती है.

अक्षय तृतीया 2025 शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया के दिन सुबह 4 बजे से लेकर सुबह 6 बजकर 19 मिनट तक वृषभ लग्न है, दिन में 10 बजकर 51 मिनट से दोपहर 1 बजकर 5 मिनट तक सिंह लग्न और शाम 5 बजकर 34 मिनट से शाम 7 बजकर 51 मिनट वृश्चिक लग्न और रात में 11 बजकर 44 मिनट से देर रात 1 बजे तक स्थिर कुंभ लग्न हैं. इन 4 शुभ मुहूर्तों में आप कोई भी शुभ कार्य करते हैं तो वह अत्यंत ही फलदायी होगी.

अक्षय तृतीया पर खरीदें सोना, बढ़ेगा धन-धान्य
भविष्य पुराण में बताया गया है कि अक्षय तृतीया के दिन जो लोग सोने की खरीदारी करते हैं, उनके धन और धान्य में बढ़ोत्तरी होती है.

ये भी पढ़ें: वैशाख अमावस्या पर करना है पितरों का श्राद्ध, तो पहले जान लें ये 10 नियम, इनके बिना तृप्त नहीं होंगे पूर्वज!

अक्षय तृतीया 2025 6 राशियों के लिए शुभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार की अक्षय तृतीया का प्रभाव 6 राशियों के लिए शुभ होगा.
1. मेष राशि के लोगों को यश की प्राप्ति होगी.
2. वृषभ और कर्क राशि के लोगों को कार्य सफल होंगे और शत्रुओं पर विजय हासिल होगी.
3. सिंह राशि के लोगों के धन और धान्य में बढ़ोत्तरी होगी.
4. तुला और धनु राशि के लोगों के लिए सर्व सिद्धि योग बन रहा है, जिससे आपके कार्य सफल सिद्ध होंगे.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular