अमृतसर | छेहर्टा जीटी रोड स्थित श्री सनातन धर्म पंजाब महावीर दल श्री हनुमान मंदिर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव मंदिर कमेटी और संगत के सहयोग से मनाया। पंडित राकेश शर्मा की ओर से सुबह 5:30 बजे मंत्रोच्चारण के साथ श्री हनुमान जी के दुग्ध के स्नान करवाए। कमेटी के चेयरमैन दविंदर भनोट और प्रधान पवन कुमार की अध्यक्षता में मनाए जन्मोत्सव दौरान सारे मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया। मंत्रोच्चारण के साथ करवाएंगे दूध स्नान के बाद पूजा अर्चना की गई। इसी दौरान हनुमान जी को केसरी रंग का चोला चढ़ाया गया। वहीं शाम 5 से लेकर 7 बजे तक महिलाओं और अन्य भक्तों ने मिलकर सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा पाठ किया। संगीतमय धुन पर किए पाठ के बाद श्री हनुमान जी की आरती उतारी गई। जबकि भोग लगाने के बाद भक्तों को मिठाई और फलों का प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर महासचिव नरेंद्र कुमार, रमेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, पलविंदर शर्मा, अश्वनी कुमार, रघुवीर लाल, राजा भनोट समेत मंदिर के कमेटी के कई सदस्य मौजूद थे।
Source link