Thursday, May 15, 2025
Thursday, May 15, 2025
Homeपंजाब404 - Page not found - Dainik Bhaskar

404 – Page not found – Dainik Bhaskar



भास्कर इंपेक्ट लुधियाना से राहों, फिल्लौर, नवांशहर, गढ़शंकर, बलाचौर, बंगा, होशियारपुर, ऊना समेत लोअर हिमाचल जाने वालों के लिए विकल्प के तौर टोल फ्री रास्ता जल्दी मिलने वाला है। पीडब्ल्यूडी ने राहों रोड पर मत्तेवाड़ा जंगलों में अधूरी 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण पूरा करने को आड़े आ रहे बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने के लिए पावरकॉम को लेटर जारी कर दी है। इसकी पुष्टि करते हुए पीडब्ल्यूडी के एसई राजीव सैनी ने बताया कि मंत्री की तरफ से सीएमडी पावरकॉम को आदेश जारी हो चुके हैं और उसके बाद पावरकॉम को भी आदेश मिले हैं। इसी के तहत उनकी तरफ से लेटर जारी करके तारें, खंभे और ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का बिल मांग लिया है। इस पर लागत 6 करोड़ से ज्यादा आएगी। बता दें कि दैनिक भास्कर ने अपनी इनवेस्टीगेशन रिपोर्ट में ये खुलासा किया था कि राहों रोड का निर्माण पूरा न होने की सूरत में लुधियाना से राहों, फिल्लौर, नवांशहर, गढ़शंकर, बलाचौर, बंगा, होशियारपुर, ऊना समेत लोअर हिमाचल जाने वाले यात्रियों को एक मात्र रास्ता एनएच-44 से महंगा टोल अदा करके गुजरना पड़ता है। सड़क निर्माण से 12 किमी लंबे रूट और टोल से राहत मिलेगी लुधियाना से नवांशहर जाना हो तो लाडोवाल टोल प्लाजा होते हुए फिल्लौर से 53 किलोमीटर का रास्ता पड़ता है। जबकि लुधियाना से राहों-मत्तेवाड़ा रोड से रास्ता 43 किलोमीटर का रह जाता है। यानि, रोड बन जाने से 330 रुपए तो टोल के बचेंगे ही, 12 किलोमीटर का रास्ता भी कम होगा। इस सड़क पर बीच में सिर्फ 11.3 किमी का पैच था, इसमें से 9 किलोमीटर बन चुकी है। उसके बाद काम ठप है। कांट्रेक्टर ने मत्तेवाड़ा जंगलों के ठीक पास काम छोड़ रखा है। उसे पावरकॉम की मंजूरी नहीं मिली थी। अब बिजली की तारें, खंभे और ट्रांसफार्मर शिफ्ट होते ही लोगों को बड़ी राहत होगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular