राजगढ़ में मंगलवार को दिन भर की तेज तपन के बाद मौसम ने अचानक करवट ली। दिनभर की कड़ी धूप के बाद शाम होते ही तेज आंधी व बूंदाबांदी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। दोपहर तीन बजे तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन शाम 4:30 बजे मौसम में बदलाव आया और धू
.
राजगढ़ में पुराने बस स्टैंड के पास बरसों पुराना बड़ा नीम का पेड़ और बिजली का खम्भा गिर गया, जिससे एक बाइक दब गई। इस घटना के कारण दो घंटे तक गांव जाने वाला मार्ग अवरुद्ध रहा और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। कई लोग करीब 2 घंटे जाम में फंसे रहे, वहीं खिलचीपुर के थावरिया बाजार में स्थित एक तीन मंजिला मकान की कांच की बनी गैलरी गिर गई। किसके कारण सड़क पर कांच ही कांच हो गए गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
दो यात्री प्रतीक्षालय तेज आंधी के चलते उड़े वहीं खिलचीपुर के सोमवारिया क्षेत्र में हाईवे पर लगे दो यात्री प्रतीक्षालय तेज आंधी के चलते उड़ गए। मांडाखेड़ा जोड़ पर विधायक निधि से लगे ये दो प्रतीक्षालय तकरीबन दस फीट दूर जा गिरा। इन घटनाओं ने प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतीक्षालयों की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जीरापुर रोड़ पर जैतपुरा के पास लगा एक प्रतीक्षालय भी तेज हवा में गिर गया ।
तेज आंधी के बाद हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली। हालांकि मौसम की इस अप्रत्याशित करवट ने जिलेवासियों को चौंका दिया और प्रशासन को भी सतर्क रहने की चेतावनी दे दी है।
तेज आंधी से बिजली ग्रिड और होटल को नुकसान तेज हवा और आंधी के कारण, हाल ही में छह महीने पहले चालू हुए हाईवे के धामन्या के समीप स्थित बिजली विभाग के नए ग्रिड में खंभे टेढ़े हो गए, जिससे वहां लगी मशीनों को भी नुकसान हुआ है। साथ ही, इस बिजली विभाग के नए ऑफिस के अंदर लगे छत के पंखे भी तेज हवा के कारण तिरछे हो गए।
वहीं, धामन्या हाईवे पर स्थित दो होटल को भी हवा के कारण नुकसान हुआ है।
देखिए तस्वीरें…




