Friday, January 24, 2025
Friday, January 24, 2025
Homeबिहार440 मीटर लंबा बिहार का पहला स्मार्ट टनल तैयार, VIDEO: पटना...

440 मीटर लंबा बिहार का पहला स्मार्ट टनल तैयार, VIDEO: पटना जंक्शन के सामने से घुसिए, सीधे जीपीओ गोलंबर पर निकलेंगे, जमीन के नीचे दुकानें भी – Patna News


जमीन के नीचे 440 मीटर लंबी सुरंग…। 4 ट्रेवलेटर यानी ऐसी फेसिलिटी जिस पर खड़े–खड़े एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंच जाएंगे….। नीचे से ऊपर जाने के लिए 2 लिफ्ट और 2 एस्केलेटर जिस पर खड़े–खड़े नीचे से ऊपर पहुंच जाएंगे। सुरंग के अंदर ही दुकानें–रेस्टोरेंट।

.

कुछ ऐसा ही है बिहार का पहला स्मार्ट टनल। इस अंडरपास सबवे को 2 साल में 85 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। 440 मीटर लंबाई वाला यह टनल पटना जंक्शन से शुरू होता है, और जेपी गोलंबर पर खत्म। मतलब आप पटना जंक्शन से सीधे अंडरपास सबवे में घुसिए और अंदर ही अंदर चलते ही जीपीओ गोलंबर के पास निकलेंगे। ट्रैफिक जाम की कोई दिक्कत नहीं।

इतना ही नहीं, इस स्मार्ट टनल के ऊपर ही मल्टी मॉडल पार्किंग भी बनकर लगभग तैयार है। यहां तीन फ्लोर हैं, जिन पर आपकी गाड़ियां पार्क हो सकेंगी। फरवरी के आखिरी हफ्ते तक इसे आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। पढ़िए और देखिए इस मल्टीमॉडल हब की पूरी डिटेल।

मल्टी मॉडल हब क्या है

पटना जंक्शन के सामने एक 440 मीटर लंबा अंडरग्राउंड सबवे और इसके ऊपर तीन मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग बनाई गई है। इसमें रेस्टोरेंट, एटीएम से लेकर दुकानें तक हैं। इसे ही मल्टी मॉडल हब नाम दिया गया है।

स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ मो. शमसाद ने बताया, ‘मल्टी मॉडल हब जी प्लस थ्री बिल्डिंग है। इसके ग्राउंड फ्लोर में 32 इलेक्ट्रिक बसों के पार्किंग की व्यवस्था है। बस के लिए विशेष ट्रांयगुलर बनाया गया है।’

इसके बाद के तीन फ्लोर में कार पार्किंग की व्यवस्था होगी। 225 कार पार्क हो सकेंगी। बाइक पार्किंग के लिए अलग से प्रपोजल तैयार किया जा रहा है। रॉटरी पार्किंग की व्यवस्था के तहत जल्द यहां बाइक भी पार्क की जा सकेगी।

QuoteImage

फरवरी के आखिरी सप्ताह में आम जनता को मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा।

फरवरी के आखिरी सप्ताह में आम जनता को मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा।

एंट्री और एग्जिट कहां से होगी

मल्टी मॉडल हब में एंट्री और एग्जिट के लिए 8 गेट बनाए गए हैं। जीपीओ के साइड से 4 गेट से एंट्री होगी और स्टेशन के न्यू मार्केट एरिया के साइड से एग्जिट के लिए 4 गेट बनाए गए हैं। हर गेट पर बूम लगाया गया है। यहां जांच और प्रॉपर एंट्री-एग्जिट के साथ ही यहां से गाड़ियां आएगी और जाएगी।

कार रैंप के माध्यम से अलग-अलग फ्लोर पर जाएगी। एंट्री और एग्जिट के लिए अलग-अलग रैंप तैयार किया गया है। इसके साथ फ्लोर पर कार पार्क करने के लिए मार्किंग की गई है। पार्किंग के साथ वे जोन भी बनाए गए हैं, जिनमें किसी कार की पार्किंग नहीं होगी।

सिक्योरिटी के क्या इंतजाम होंगे

मल्टी मॉडल हब और टनल की देखरेख की जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ही होगी। इसके मेंटेनेंस और देखरेख के लिए टेंडर के माध्यम से एजेंसी का चयन किया जाएगा।

हर फ्लोर पर सेंट्रलाइज्ड फायर इस्टिंग्विशर का सेटअप तैयार किया गया है।

हर फ्लोर पर सेंट्रलाइज्ड फायर इस्टिंग्विशर का सेटअप तैयार किया गया है।

सुरक्षा के लिहाज से हर जरूरी बंदोबस्त किए गए हैं। हर एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। आग से बचाव के लिए हर फ्लोर पर सेंट्रलाइज्ड फायर इस्टिंग्विशर का सेटअप तैयार किया गया है।

क्या-क्या फैसिलिटी होगी

पब्लिक की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यहां वेटिंग लाउंज बनाए गए हैं। पूरी तरीके से एयर कंडीशनर होगा। एक रेस्टोरेंट, एटीएम और कुछ दुकान भी तैयार किए गए हैं। बहुत जल्द इनका टेंडर किया जाएगा। इसके अलावा हर फ्लोर पर लेडिज और जेंट्स के लिए अलग-अलग वॉशरूम बनाया गया है। रैंप के साथ लिफ्ट भी है।

मल्टी लेवल पार्किंग में एंट्री और एग्जिट के लिए अलग-अलग रैंप तैयार किया गया है।

मल्टी लेवल पार्किंग में एंट्री और एग्जिट के लिए अलग-अलग रैंप तैयार किया गया है।

हाईटेक स्मार्ट टनल को जानिए…

स्मार्ट सिटी की अधिकारी प्रिया ने बताया, ‘टनल को हाईटेक सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है। 440 मीटर के इस टनल में 148 मीटर तक ट्रेवलेटर लगाए गए हैं, यानी अपने सामान के साथ इस पर खड़े होइए और आगे बढ़ जाइए। इसके साथ रैंप, 2 एस्केलेटर और 2 लिफ्ट भी है।’

QuoteImage

पूरे टनल में सेंट्रलाइज्ड AC का सेटअप किया गया है। टनल में सीसीटीवी कैमरे, लाइट्स, डिस्प्ले स्क्रिन और साउंड सिस्टम भी है। साउंड सिस्टम के जरिए लोगों को इस बात की जानकारी दी जाएगी कि टनल के किस गेट के जरिए किस साइड बाहर निकला जा सकता है।

QuoteImage

टनल में तीन एंट्री और एग्जिट गेट बनाए गए हैं। पहला एंट्री और एग्जिट गेट मल्टी मॉडल हब के साइड होगा। दूसरे गेट को ओल्ड कार पार्किंग, बुद्धा स्मृति पार्क से कनेक्ट किया गया है। तीसरा एंट्री और एग्जिट गेट महावीर मंदिर के ठीक बगल में पटना जंक्शन के गेट नंबर-3 के ठीक सामने बनाया गया है।

इसके अलावा मेट्रो स्टेशन के साथ भी इसे जोड़ने की व्यवस्था की गई है। फिलहाल ये गेट बंद है। मेट्रो स्टेशन शुरू होते ही इसे ओपन कर दिया जाएगा।

टनल से कहां से कहां पहुंचेंगे

इससे जीपीओ गोलंबर और इस्कॉन टेंपल की तरफ से लोग आसानी से पटना जंक्शन पहुंच सकते हैं। गाड़ियों की बेहतर पार्किंग के साथ स्टेशन आने-जाने में भी लोगों को सहूलियत होगी। सब-वे से पैसेंजर्स को महावीर मंदिर जाने में सुविधा होगी।

मल्टी मॉडल हब को पटना जंक्शन, मेट्रो स्टेशन और बुद्धा स्मृति पार्क के पास बने मल्टी मॉडल पार्किंग से स्मार्ट और अल्ट्रा मॉडल टनल से जोड़ा गया है।

इसकी जरूरत क्यों…

दरअसल, जीपओ गोलंबर से पटना जंक्शन गोलंबर वाया न्यू मार्केट एरिया में पिक आवर में गाड़ियां रेंगती रहती है। पटना जंक्शन पर गाड़ियों की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। अभी जीपीओ गोलंबर के पास ही बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड भी है। ऐसे में लोगों को स्टेशन आने और जाने में काफी परेशानी होती है।

दोनों संग्रहालय को भी टनल से जोड़ा जा रहा है

पटना संग्रहालय और बिहार संग्रहालय को भी टनल से जोड़ा जा रहा है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने काम शुरू कर दिया है। इसमें 542 करोड़ रुपए खर्च होगा। इसे तीन साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। दोनों संग्रहालय के बीच 1.5 किलोमीटर लंबा टनल बनाया जा रहा है। यह 6.1 मीटर चौड़ा होगा। जबकि, जमीन के अंदर करीब 20 मीटर खुदाई होगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular