Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeनई दिल्ली45 केंद्रों पर 22 दिसंबर को पीसीएस प्री परीक्षा: मेरठ में...

45 केंद्रों पर 22 दिसंबर को पीसीएस प्री परीक्षा: मेरठ में 20,693 अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, परीक्षा से 45 मिनट पहले केंद्रों पर प्रवेश हो जाएगा बंद – Meerut News



मेरठ में रविवार यानी 22 दिसंबर को 45 केंद्रों पर यूपी-पीसीएस प्री परीक्षा होगी। दो पालियों में 20,693 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा में नकल रोकने को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटे पहले केंद्रों पर प

.

DIOS राजेश कुमार ने बताया-केंद्र पर मुंह ढंककर आने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित होगी।

50 फीसदी परीक्षकों की तैनाती बाहर के केंद्रों से और 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक संबंधित परीक्षा केंद्र में नियुक्त शिक्षक बनाए गए हैं। कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले ही केंद्र पर पहुंचना होगा। कोई अभ्यर्थी कॉपी, किताब, पैकेट, मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर केंद्र पर नहीं आएगा। कक्ष निरीक्षकों के पास भी मोबाइल नहीं रहेगा।

पेपर स्ट्रांग रूम से निकाले जाने से खोलने तक होगी वीडियोग्राफी परीक्षा के नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया- ट्रेजरी से मजिस्ट्रेट की निगरानी में पेपर स्ट्रांग रूम से लेकर जाएंगे। स्ट्रांग खोले जाने से लेकर पेपर का लिफाफा खोले जाने तक पूरी वीडियोग्राफी की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। केंद्रों पर थाना प्रभारी के अलावा सीओ और मजिस्ट्रेट चेकिंग करेंगे। सीसीटीवी से अभ्यर्थियों की निगरानी की जाएगी।

आंसर सीट का मिलान होने तक कक्ष से बाहर नहीं जाएंगे पेपर में गलत जवाब के लिए माइनस मार्किंग होगी। पेपर की आंसर शीट 3 प्रतियों में होगी। गुलाबी रंग की मूल प्रति होगी। हरे रंग की संरक्षित प्रति और नीले रंग की प्रति अभ्यर्थी को दी जाएगी। परीक्षा खत्म होने की घंटी बजते ही कक्ष निरीक्षक आंसर शीट की तीनों प्रति लेकर उनकी गिनती करेंगे।

फिर ओएमआर शीट की तीनों प्रतियों को दिए गए स्थान से अलग करेंगे। अभ्यर्थियों को नीले रंग की प्रति वापस करेंगे। यह प्रक्रिया पूरी होने तक अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में ही मौजूद रहेंगे।

दूसरे जिलों के अभ्यर्थी देंगे मेरठ में परीक्षा परीक्षा में अभ्यर्थियों के जिले बदले गए हैं। मेरठ के अभ्यर्थियों के केंद्र दूसरे जिले में बनाए गए हैं। दूसरे जिलों के केंद्र मेरठ में बनाए गए हैं। एडीजी डीके ठाकुर ने बताया कि परीक्षा के लेकर जोन के सभी कप्तानों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

बुलंदशहर में 21 परीक्षा केंद्रों पर 9079 अभ्यर्थी, बागपत में 13 केंद्रों पर 5194, हापुड़ के 9 परीक्षा केंद्रों पर 3986, सहारनपुर के 26 केंद्रों पर 11712, मुजफ्फरनगर के 22 केंद्रों पर 10080 और शामली के 12 केंद्रों पर 5217 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पूरे प्रदेश में 1331 केंद्र पर 576154 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular