Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeबिहार480 अंक लाकर प्रीतम टॉप-10 में शामिल: बोलीं- फ्यूचर में डॉक्टर...

480 अंक लाकर प्रीतम टॉप-10 में शामिल: बोलीं- फ्यूचर में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं, परिवार को दिया सफलता का श्रेय – Darbhanga News



दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान की प्रीतम कुमारी ने बिहार बोर्ड की दसवीं परीक्षा में 480 अंक लाकर राज्य स्तर पर टॉप-10 में जगह बनाई है। प्रीतम को यह सफलता कड़ी मेहनत और परिवार के सहयोग से मिली है। वह अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय,

.

प्रीतम के मामा और समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने अपने निजी आवास पर मिठाई खिलाकर, पुस्तक, गमछा और मिथिला पाग से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रीतम उनके छोटे भाई संजीत यादव की पुत्री है। संजीत यादव एक छोटी सी दवा दुकान चलाते हैं। प्रीतम की मां रंजू देवी गृहिणी हैं। परिवार ने शिक्षा को प्राथमिकता दी। प्रीतम की यह सफलता पूरे परिवार, कुशेश्वरस्थान विधानसभा, दरभंगा जिला और बिहार के लिए गर्व की बात है।

‘गांव के छात्र-छात्राओं को कम आंकना भूल’

समाजसेवी दिलखुश कुमार ने कहा कि प्रीतम की सफलता पूरे क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा है। समाजसेवी विनोद कुमार ने कहा कि यह सिर्फ एक परिवार की नहीं, पूरे गांव और जिले की उपलब्धि है। ग्रामीण छात्र-छात्राओं को अब कम आंकना भूल है। समाजसेवी सुशील कुमार ने कहा कि शिक्षा को हथियार बनाकर मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी।

पकाही झाझरा पंचायत के उप मुखिया पति बच्चा बाबू यादव ने कहा कि हम सभी शिक्षा को महत्व देते हैं। सभी अभिभावकों से अपील है कि बच्चों की पढ़ाई को प्राथमिकता दें।

छात्रा बोली- माता-पिता, परिवार को सफलता का श्रेय

प्रीतम ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, चाचा, मामा, दादा, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और शिक्षकेत्तर कर्मियों को दिया। उसने कहा कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular