सिवान के पचरुखी थाना क्षेत्र में एक 85 वर्षीय बुजुर्ग का शव चीनी मिल के प्रांगण में मिला। जहां मृतक की पहचान शाह तकिया गांव के निवासी इमामुद्दीन के रूप में हुई है। बताया गया कि वह 5 जनवरी से लापता थे। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज
.
जानकारी के अनुसार रविवार को बकरी चराने गए बच्चों ने शव देखकर पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की। जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। परिजनों का कहना है कि ठंड के कारण उनकी मौत हुई है, जबकि पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
पचरुखी थानाध्यक्ष संजीत कुमार के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। शव जिस स्थिति में मिला और उसका स्थान कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से छानबीन कर रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है।