Monday, April 7, 2025
Monday, April 7, 2025
Homeराशिफल5 राशि के जातक जो स्वभाव से होते हैं रूड़, अक्सर कर...

5 राशि के जातक जो स्वभाव से होते हैं रूड़, अक्सर कर बैठते हैं ये गलती, क्या कहता है ज्योतिष विज्ञान


Last Updated:

5 zodiac Signs Give Negative Vibes : अक्सर हम कुछ लोगों से मिलकर उनके हाव-भाव समझ कर या उनसे मिली वाइव्स के आधार पर उनके बारे में राय बना लेते हैं. जो कई बार सही भी होती है, ऐसे ही कुछ लोग होते हैं जिनका व्यक्त…और पढ़ें

5 राशियां

हाइलाइट्स

  • मेष राशि के लोग बोलचाल में रूड़ हो सकते हैं.
  • कन्या राशि के जातक अपनी बात मनवाने की कोशिश करते हैं.
  • मकर राशि के लोग खुद को श्रेष्ठ बताना चाहते हैं.

5 zodiac Signs Give Negative Vibes : किसी भी व्यक्ति का अच्छा और उदार होना एक ऐसा गुण है, जो बहुत कम लोगों में होता है. कुछ लोग स्वाभाविक रूप से दयालु होते हैं जबकि कुछ, बहुत कोशिश करने पर भी अच्छे व्यक्तित्व वाले नहीं बन पाते. जिसके कारण वे आमतौर पर दूसरों के प्रति बहुत क्रूर हो जाते हैं, यहां तक कि इन्हें दूर से देखकर ही यह महसूस होने लगता है कि ये लोग कितनी निगेटिव मानसिकता के लोग हैं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से उन 5 राशि के जातकों के बारे में. जो नकारात्मकता की लिस्ट में शामिल हैं.

मेष राशि
इस राशि के लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करते समय कभी भी पीछे नहीं हटने, लेकिन मेष राशि के जातक कई बार मतलबी और नकारात्मक मानसिकता के भी हो सकते हैं. ये बोलचाल में थोड़े रूड़ हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें – इन 3 राशि की महिलाएं होती हैं सासू मां की लाडली, सहेली की तरह शेयर करती हैं बॉडिंग

कन्या राशि
कन्या राशि वालों का व्यक्तित्व बहुत सशक्त होते हैं, लेकिन इनमें के बारे में बात करने की आदत होती है. कन्या राशि के जातक अक्सर अपनी बातों को मनवाने की कोशिश करते हैं. हालांकि ये गुण सभी में हों ये जरूरी नहीं, बहुत सी बातें कुंडली पर भी निर्भर होती है.

कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातक कभी-कभी बहुत ज्यादा रिएक्ट कर देते हैं, जो उनकी नकारात्मक मानसिकता तो दर्शाता है. हालांकि जो इनके दोस्त होते हैं वे भी उनकी इस आदत से परेशान रहते हैं.

मकर राशि
मकर राशि के जातक हर बार खुद को ही श्रेष्ठ बताना चाहते हैं. जिसके कारण अन्य लोग इनसे बचने की कोशिश करते हैं. इन्हें देखते ही वहां से चुपचाप निकलने में ही अपनी भलाई समझते हैं. हालांकि मकर राशि वाले जातक दिल के बुरे नहीं होते.

यह भी पढ़ें – आर्थिक तंगी और सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं ये ग्रह!, बनते हैं आपकी तरक्की में बाधक, कौनसा रत्न धारण करने से दूर होगी परेशानी?

मीन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मीन राशि के जातक भी कई बार निगेटिव विचार प्रदर्शित करते हैं. इन लोगों में अक्सर दूसरों से तुलना करने का भाव देखा गया है. मीन राशि के जातक अच्छे दोस्त माने जाते हैं लेकिन इस राशि के जातक कई बार अपने दोस्तों के बारे में भी दूसरों से बात करते हैं.

homeastro

5 राशि के जातक जो स्वभाव से होते हैं रूड़, अक्सर कर बैठते हैं ऐसी गलती!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular