लिट्टी-चोखा खाने के बाद 5 रुपए के विवाद में दुकानदार ने ग्राहक पर किए चाकू से कई वार, हालत गंभीर
सिंगरौली में 5 रुपए के विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया। गीर छांदा में लिट्टी-चोखा की दुकान के मालिक सुजीत गुप्ता ने अपने नियमित ग्राहक विश्वनाथ सिंह गोड़ को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना बुधवार देर शाम की है।
.
विश्वनाथ सिंह रोजाना की तरह दुकान पर लिट्टी-चोखा खाने गए थे। भुगतान के समय 5 रुपए कम होने पर उन्होंने अगले दिन देने का वादा किया। इस बात से नाराज दुकानदार ने पहले उन्हें सड़क पर पटका।
अस्पताल में चल रहा इलाज
फिर लात-घूंसों से मारपीट की। इतना ही नहीं, उसने विश्वनाथ के सिर और शरीर पर कई बार चाकू से वार किए। घायल विश्वनाथ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में भर्ती कराया गया।
चितरंगी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी के अनुसार पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी सुजीत गुप्ता की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।