शिवपुरी में विवेकानंद कॉलोनी से एक युवक को 21.11 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। स्मैक की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई गई है। आरोपी सतेंद्र उर्फ बाबू जाटव (23) फतेहपुर स्थित जाटव मोहल्ले का रहने वाला है।
.
पुलिस आरोपी से नशीले पदार्थों की सप्लाई चेन और इसका सेवन करने वालों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
टीआई कृपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने 3 अप्रैल को यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम विवेकानंद कॉलोनी में फर्स्ट काइ स्कूल के पास पहुंची। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
शिवपुरी को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अन्य जिलों और राज्यों से नशीले पदार्थ लाने वालों पर भी नजर रख रही है। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की गई है और आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।