समस्तीपुर जिले के करपुरीग्राम थाना क्षेत्र के कोण वाजितपुर गांव के वार्ड पांच मोहल्ला में मंगलवार रात चोरों ने घर का किवाड़ तोड़कर 15000 नगद समेत करीब 5 लाख रुपए मूल्य का जेवरात की चोरी कर ली। घटना उस वक्त हुई जब पूर्व मुखिया का परिवार जलाभिषेक करने
.

इसी रास्ते घर में घुसा चोर।
परिवार गए थे देवघर, घर में हुई चोरी
घटना के संबंध में पूर्व मुखिया रूणा कुमारी ने बताया कि उनका पूरा परिवार 19 अप्रैल की सुबह जलाभिषेक करने के लिए देवघर गए हुए थे। मंगलवार रात करीब 2:00 बजे सभी लोग देवघर से वापस लौटे। जैसे ही घर के अंदर घुसे तो उन्होंने देखा कि घर का किवाड़ टूटा हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है।
घर में रखे बक्से का ताला टूटा हुआ है। जिसमें 15000 नगद के अलावा उनकी दोनों पुत्री का गहना जिसमें सोने की चेन, बाली, झुमका, नथिया आदि शामिल है गायब है। इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय कर्पूरी ग्राम थाने की पुलिस को दी गई। बुधवार सुबह कर्पूरी ग्राम थाने की 112 नंबर टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।

जानकारी देते सरपंच।
पुलिस से बदमाशों की गिरफ़्तारी और रिकवरी की मांग
स्थानीय पंचायत के सरपंच नंदन पासवान ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत स्थानीय थाने को दी गई थी। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है घटना उस वक्त हुई है जब पूरा परिवार देवघर गया हुआ था। उन्होंने इस मामले में पुलिस से जल्द से जल्द रिकवरी की मांग की है। साथ ही इस घटना में शामिल बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो।