नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में 5 साल से फरार चल रहे आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी हरिशंकर सूर्यवंशी ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर अपराध को अंजाम दिया था।
.
मामला 30 मई 2019 का है, जब पीड़िता के पिता ने जांजगीर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था।
पुलिस को हाल ही में सूचना मिली कि आरोपी दिल्ली में मजदूरी का काम कर रहा है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस की एक टीम ने दिल्ली जाकर उसे हिरासत में लिया। जांजगीर थाने में की गई पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हरि शंकर सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।