योजनाओं का शिलान्यास करते सांसद डा. गोपाल जी ठाकुर।
दरभंगा के सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने आज रविवार को किरतपुर प्रखंड में आधा दर्जन से अधिक उच्च स्तरीय पुल और सड़कों का शिलान्यास किया। इस दौरान कहा कि दरभंगा संसदीय क्षेत्र के कीरतपुर प्रखंड के कोशी बांध के अंदर 12 से ज्यादा गांव और पंचायतों में रह रहे ल
.
जिसका परिणाम है कि निर्माणाधीन परियोजनाओं के पूरा हो जाने के बाद शीघ्र ही कीरतपुर और कोशी तटबंध अंदर बसी लाखों की आबादी यातायात के मामले में आत्मनिर्भर बन जाएंगे।
शिलान्यास के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते सांसद।
जानें किन योजनाओं का क्या शिलान्यास
सांसद डॉ. ठाकुर ने कोशी बांध मुशहरिया से लक्ष्मीपुर काकोरबा तक साढ़े 7 करोड़ की लागत से 7 किलोमीटर सड़क, मुशहरिया पुनर्वास से पूरब 6 करोड़ 34 लागत से हाई लेबल ब्रिज, कोशी बांध मुशहरिया में 6 करोड़ 39 लाख से हाई लेबल ब्रिज, कमला बलान पूर्वी बांध के पास 5 करोड़ 27 लाख से हाई लेबल ब्रिज, कोशी बांध के पूरब रामखेतरीया गांव के पास 5 करोड़ 50 लाख की लागत से हाई लेबल ब्रिज, रामखेतरिया और कदवारा के बीच साढ़े 5 करोड़ की हाई लेबल ब्रिज, कड़वारा व वदीर्पुर के बीच साढ़े छह करोड़ की लागत से 61 मीटर की लंबाई में हाई लेबल ब्रिज का शिलान्यास करते हुए कहा कि आने वाले समय मे इन योजनाओं के बदौलत कीरतपुर का विकास देश के मानचित्र पर स्थापित होगा।
बसावट योजना से छूटी सड़क बनेगी
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जहां अन्य जिलों में 30 से 40 किलोमीटर सड़कों की स्वीकृति मिली। दरभंगा जिला में साढ़े तीन सौ किलोमीटर सड़कों और सौ से ऊपर पुलों का निर्माण कार्य चल रहा है, जो विकास के मुद्दे पर एक उदाहरण है।
सांसद ने कहा कि दरभंगा संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज चार में बसावट योजना से छूटी गली और सड़क का निर्माण किया जाएगा।