25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रपोज्ड 500 अरब डॉलर के स्टारगेट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क और ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन आमने-सामने आ गए हैं।
इलॉन मस्क ने सॉफ्टबैंक की क्षमता पर सवाल उठाए हैं। वहीं सैम ऑल्टमैन ने मस्क के आकलन को गलत बताते हुए स्टारगेट का बचाव किया है। सैम ऑल्टमैन, इस प्रोजेक्ट में साझेदार हैं, जबकि इलॉन मस्क, ट्रम्प प्रशासन का अहम हिस्सा हैं।
ट्रम्प ने अपने राष्ट्रपति पद के दूसरे दिन ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन, ओरेकल के फाउंडर लैरी एलिसन और सॉफ्टबैंक के चेयरमैन मासायोशी सन के साथ खड़े होकर इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। ट्रम्प ने दावा किया कि यह “इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा एआई प्रोजेक्ट” होगा। इस प्रोजेक्ट का इनिशियल प्राइवेट इन्वेस्टमेंट 100 अरब डॉलर है
स्टारगेट प्रोजेक्ट की घोषणा स्टारगेट प्रोजेक्ट एक नई कंपनी है जो अमेरिका में ओपनएआई के लिए नया AI इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार के लिए अगले चार सालों में 500 अरब डॉलर का निवेश करेगी। अभी कंपनी 100 अरब डॉलर का निवेश करेगी। यह इंफ्रास्ट्रक्चर एआई में अमेरिकी लीडिरशिप को सिक्योर करेगा, हजारों नौकरियां पैदा करेगा।
यह प्रोजेक्ट न केवल अमेरिका के री- इंडस्ट्रियलाइजेशन को सपोर्ट करेगा बल्कि अमेरिका और उसके सहयोगियों की नेशनल सिक्योरिटी की रक्षा के लिए रणनीतिक क्षमता को भी बढ़ाएगा। स्टारगेट में शुरुआती इक्विटी फंडर्स सॉफ्टबैंक, ओपनएआई, ओरेकल और एमजीएक्स हैं। सॉफ्टबैंक और ओपनएआई स्टारगेट के प्रमुख पार्टनर हैं, सॉफ्टबैंक के पास वित्तीय जिम्मेदारी है और ओपनएआई के पास परिचालन जिम्मेदारी है। इसमें मासायोशी सन चेयरमैन होंगे।
आर्म, माइक्रोसॉफ्ट, एनवीआईडीआईए, ओरेकल और ओपनएआई प्रमुख शुरुआती टेक्नोलॉजी पार्टनर हैं। ओरेकल, NVIDIA और ओपनएआई इस कंप्यूटिंग सिस्टम को बनाने और ऑपरेट करने के लिए कोलेबोरेट करेंगे।
मस्क बोले- वास्तव में उनके पास पैसे नहीं ओपन एआई की इस घोषणा पर टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क ने सॉफ्टबैंक की क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा- वास्तव में उनके पास पैसे नहीं हैं। सॉफ्टबैंक के पास 10 अरब डॉलर से भी कम का सुरक्षित निवेश है और मुझे इसकी पक्की जानकारी है
इसके जवाब में, ओपनएआई के CEO सैम ऑल्टमैन ने मस्क के आकलन को “गलत” बताते हुए स्टारगेट का बचाव किया। ऑल्टमैन ने इस बात पर भी जोर दिया कि परियोजना पर काम पहले ही शुरू हो चुका है। ऑल्टमैन ने कहा- “क्या आप पहले से चल रही पहली साइट पर आना चाहते हैं? यह देश के लिए बहुत अच्छा है। मुझे एहसास है कि देश के लिए जो अच्छा है वह हमेशा आपकी कंपनियों के लिए सर्वोत्तम नहीं होता है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि अपनी नई भूमिका में आप अमेरिका को पहले स्थान पर रखेंगे।”