51 kg opium poppy seized in Pratapgarh | प्रतापगढ़ में 51 किलो अफीम डोडाचूरा पकड़ा: पुलिस को देख खेतों में भागा तस्कर, कार जब्त – pratapgarh (Rajasthan) News

1 Min Read



प्रतापगढ़ पुलिस ने अफीम डोडाचूरा के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने 51 किलो अफीम डोडाचूरा जब्त किया है। जबकि आरोपी कार कच्चे रास्ते पर छोड़कर खेतों में फरार हो गया।

.

ये कार्रवाई ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत की गई। जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में थाना धरियावद की टीम ने कार्रवाई की।

पुलिस को पिपलिया गोदलिया फला में नाकाबंदी के दौरान एक हुंडई आई-20 कार दिखाई दी। थानाधिकारी कमलचंद मीणा और उनकी टीम ने कार को रोका। चालक ने कार को नला गांव की तरफ भगा दिया।

पुलिस के पीछा करने पर आरोपी कार को पिपलिया गोदलियाफला के कच्चे रास्ते पर छोड़कर मक्के के खेतों में भाग गया। कार से तीन प्लास्टिक के कट्टों में 51.5 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा मिला।

पुलिस ने डोडाचूरा और कार को जब्त कर लिया है। थाना धरियावद में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसिंह और पुलिस उप अधीक्षक नानालाल सालवी का मार्गदर्शन रहा।



Source link

Share This Article
Leave a Comment