हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 5600 करोड़ रुपए के ड्रग केस को लेकर बड़ा बयान दिया है। शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर लिखा है, “एक ओर जहां मोदी सरकार नशामुक्त भारत के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना
.
कांग्रेस के शासन में ड्रग्स से पंजाब, हरियाणा और समग्र उत्तर भारत में युवाओं का जो हाल हुआ, वह सभी ने देखा है। मोदी सरकार युवाओं को खेल, शिक्षा और इनोवेशन की ओर ले जा रही है, तो वहीं कांग्रेस उन्हें ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है।”
शाह बोले- कांग्रेस ने ये पाप किया शाह ने लिखा- कांग्रेस नेता द्वारा अपने राजनीतिक रसूख से युवाओं को ड्रग्स के दलदल में झोंकने का जो पाप किया जाना था, उन इरादों को मोदी सरकार कभी पूरा नहीं होने देगी।
हमारी सरकार, ड्रग्स के कारोबारियों का राजनीतिक पद या कद देखे बिना, ड्रग्स के पूरे तंत्र का विनाश कर ‘नशा मुक्त भारत’ बनाने के लिए संकल्पित है।
बीजेपी इस केस को लेकर हमलावर…
सैनी ने हुड्डा से पूछा- गिरफ्तार शख्स कौन है कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने गुरुवार को सोशल मीडिया ‘X’ पर वीडियो शेयर की। जिसमें उन्होंने कहा कि हुड्डा बताएं कि ये तुषार कौन है, जिसके फोटो आपके बेटे दीपेंद्र और आपके प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के साथ हैं। ये व्यक्ति कौन है, जिसके तार दुबई तक जुड़े हुए हैं। उसने 5000 करोड़ रुपए का ड्रग्स सप्लाई किया है। यह बताना पड़ेगा कि हमारे युवाओं की जान को दांव पर लगाने वाला शख्स कौन है। इसके साथ ही दीपेंद्र हुड्डा के साथ उसके क्या संबंध हैं।
आरोपी के मोबाइल में दीपेंद्र का नंबर मिला वहीं हरियाणा भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण आत्रेय ने कहा कि हरियाणा, जम्मू कश्मीर में चुनाव चल रहे हैं और महाराष्ट्र में भी चुनाव होने वाले हैं। ऐसे समय में कांग्रेस का कोई पदाधिकारी 5600 करोड़ रुपए की ड्रग्स के साथ पकड़ा जाता है तो इसका सीधा मतलब है कि कांग्रेस पार्टी इस तरह के व्यापार में संलिप्त है। उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा का मोबाइल नंबर इस व्यक्ति के मोबाइल में पाया जाना।
इसके साथ दीपेंद्र हुड्डा और उदयभान के साथ फोटो मोबाइल में मिलना कहीं ना कहीं यह उजागर करता है कि इस तुषार गोयल नामक कांग्रेसी नेता के संबंध हुड्डा परिवार और उदयभान के साथ हैं। उन्होंने कहा कि क्या इस ड्रग व्यापार, रैकेट में राहुल गांधी, भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा का भी हिस्सा है। यदि राहुल गांधी का हिस्सा नहीं है तो राहुल गांधी क्या दीपेंद्र हुड्डा के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

आरपी सिंह बोले- दीपेंद्र कॉल रिकॉर्ड सार्वजनिक करें भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा मोहब्बत की दुकान में एक दवा की दुकान खुल गई है। दीपेंद्र हुड्डा के साथ उस व्यक्ति की तस्वीरें हैं। उन्हें अपना कनेक्शन स्पष्ट करना चाहिए। दीपेंद्र हुड्डा अपने कॉल रिकॉर्ड सार्वजनिक करें और बताएं कि उनकी क्या बातचीत हुई।
कांग्रेस बोली- भाजपा का चुनाव प्रभावित करने का प्रयास कांग्रेस ने इन सभी आरोपों को नाकारा है। युवा कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है ये भाजपा का हरियाणा चुनाव प्रभावित करने का प्रयास है। ड्रग केस में आरोपी तुषार गोयल को 17 अक्टूबर 2022 को निष्कासित किया जा चुका है।

कांग्रेस के कई नेताओं के साथ फोटो हो रहे वायरल आरोपी के कई कांग्रेस नेताओं के साथ तस्वीर सामने आई हैं। आरोपी ने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लिखा हुआ है- आरटीआई सेल चेयरमैन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस। आरोपी ने डिग्गी गोयल नाम से सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाया हुआ है। खुद तुषार गोयल ने स्पेशल सेल की पूछताछ में इसका खुलासा किया है कि वह साल 2022 में कांग्रेस दिल्ली का RTI सेल का प्रमुख था।
क्या है पूरा मामला बीते बुधवार (2 अक्टूबर) को दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी थी। अधिकारियों ने बताया कि 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 5,620 करोड़ रुपए है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर से 4 लोगों को पकड़ा है।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान दिल्ली निवासी तुषार गोयल (40), हिमांशु कुमार (27) और औरंगजेब सिद्दीकी (23) और मुंबई निवासी भरत कुमार जैन (48) के रूप में हुई है।
इस एंगल पर हो रही पूछताछ दरअसल, दुबई D कंपनी का ड्रग्स की खरीद फरोख्त के लिए एक सेफ जोन है। यह बात एजेंसियों को अच्छी तरह पता है। ऐसे में D कंपनी और दुबई से इस 5 हजार करोड़ की कोकीन के तार जुड़ना, इस एंगल पर स्पेशल सेल की पूछताछ जारी है।