Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeझारखंड58 होल्डिंग टैक्स बकायदारों का बैंक अकाउंट फ्रीज: नगर परिषद झुमरीतिलैया...

58 होल्डिंग टैक्स बकायदारों का बैंक अकाउंट फ्रीज: नगर परिषद झुमरीतिलैया ने लिया एक्शन,  तीन बार भेजा था नोटिस भी – koderma News



नगर परिषद झुमरीतिलैया ने 58 होल्डिंग धारकों का बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया है। (फाइल)

नगर परिषद झुमरीतिलैया ने होल्डिंग टैक्स के बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 58 होल्डिंग धारकों का बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया है। इनका होल्डिंग टैक्स काफी समय से बकाया था। नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने कहा कि सभी होल्डि

.

समाचार पत्रों में नाम भी प्रकाशित कर बकाया होल्डिंग टैक्स जमा करने का आग्रह किया गया था, बावजूद इसके इन लोगों ने अपना बकाया होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं किया। इसके बाद इन लोगों का झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 की धारा 184 के तहत बैंक खाता फ्रीज़ कराया गया। वहीं, उन्होंने अन्य बकायादारों से आग्रह किया है कि वो अपना बकाया होल्डिंग टैक्स जमा कर दें। वरना उन लोगों पर भी झारखंड नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

बड़े बकाएदार जिनका बैंक खाता हुआ फ्रीज जिनका खाता फ्रीज किया गया, उनमें माँ दुर्गा डेवेलपर्स (विकास रवानी) कुल बकाया राशि लगभग 4.5 लाख रुपए, माँ जान्ह्वी राइस मिल बकाया राशि लगभग 3 लाख रुपए, बलदेव राम कुल बकाया राशि लगभग 1 लाख रुपए, सुनील कुमार बर्णवाल लगभग 50 हजार रुपए, मंजू देवी कुल बकाया राशि 35 हजार रुपए शामिल हैं। इसके अलावे भी कई बकाएदार जिन्होंने लंबे समय से होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया है, उनपर तमाम प्रकिया अपनाते हुए उनका बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular