बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के जांचकर्ता की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां यादव मोड़ और आसपास के इलाकों में छह दुकानों से भारी मात्रा में नकली टाटा चाय और वीट हेयर रिमूवल क्रीम बरामद की गई है।
.
जांच टीम ने सबसे पहले राजीव गुप्ता की ठाकुर किराना दुकान से 99 पैकेट, लक्ष्मण सेठ की दुकान से 101 पैकेट, मनोज कुशवाहा की दुकान से 101 पैकेट, बड़क दुबे की दुकान से 102 पैकेट और करण पासवान की दुकान से 103 पैकेट नकली टाटा चाय बरामद की।
सबसे बड़ी बरामदगी यादव मोड़ पर लाल मोहन सिंह यादव के मकान से हुई, जहां से 425 नकली चाय पैकेट मिले। इसके अलावा लाल मोहन सिंह के मकान से 680 पीस और करण पासवान की दुकान से 195 पीस नकली वीट क्रीम भी जब्त की गई।
फेरी वालों से खरीदते थे सामान
पूछताछ में दुकानदारों ने बताया कि वे यह नकली सामान फेरी वालों से खरीदते थे और इन्हें असली उत्पादों के नाम पर बेच रहे थे। टाटा कंपनी के प्रॉडक्ट जांचकर्ता मनीष गुप्ता ने सभी आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि बरामद नकली सामान को सील कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।