Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeबिहार6 बीघा जमीन को लेकर मारपीट, 6 लोग जख्मी: समस्तीपुर में...

6 बीघा जमीन को लेकर मारपीट, 6 लोग जख्मी: समस्तीपुर में पट्टीदारों ने रॉड से किया हमला, एक की हालत गंभीर; मामले को लेकर 144 दर्ज – Samastipur News


मारपीट की घटना में जख्मी का सदर अस्पताल में जारी उपचार

समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बेला गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारों के बीच लड़ाई हो गई। जिसमें एक ही परिवार के दो महिला समेत छह लोग जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

.

जख्मियों की पहचान बैजनाथ झा, धीरु झा, मृत्युंजय झा, अमित कुमार झा, रेणु देवी और नीतू देवी के रूप में हुई है। जिसमें जख्मी धीरू झा की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।

जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया।

6 बीघा जमीन को लेकर विवाद

घटना के संबंध में जख्मी बैजनाथ झा ने बताया कि अपने ही पट्टीदार विष्णु देव झा, सरोज झा, अनिल झा आदि से 6 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मामले को लेकर 144 भी दर्ज किया गया था। जो एसडीओ कोर्ट में खारिज हो गया। एसडीओ ने दूसरे पक्ष के लोगों को समक्ष न्यायालय में जाने की सलाह दी थी। लेकिन वे लोग न्यायालय नहीं गए और जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं।

कब्जे के उद्देश्य से ही मंगलवार को वो लोग पहुंचे थे। लेकिन जब मना किया गया तो लोहे के रॉड-डंडा आदि से वो लोग टूट पड़े। जब बीच बचाव करने धीरू, मृत्युंजय, अमित आदि पहुंचे तो लोगों ने लाठी डंडे राड से प्रहार कर सभी को जख्मी कर दिया। हल्लाह होने पर जब आसपास के लोगों की भीड़ जुटी तो बीच बचाकर सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी देते पीड़ित

जानकारी देते पीड़ित

जख्मी का बयान दर्ज

कर्पूरी ग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस ने जख्मी का बयान दर्ज किया है। जिसमें अनिल झा, विष्णु देव झा, सरोज झा समेत दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया है। पाटीदारों के बीच 6 बीघा जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवाद को लेकर पहले भी धारा 144 लगाया गया था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular