‘जमीनी विवाद में 6 महीना पहले मेरे देवर की गांव के ही प्रदीप राय के पूरे परिवार ने मिलकर हत्या कर दी। वारदात के 6 महीने बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे पहले मेरे पति की हत्या हुई थी।’ ये बातें देवरिया थाना क्षेत्र के देवरिया पानी टंकी
.
दरअसल 6 महीने पहले 26 अक्टूबर को बांस का बल्ला गाड़ने को लेकर प्रदीप राय के परिवार से विवाद हो गया था। इसमें लालू राय का सिर फट गया और इलाज के दौरान 27 अक्टूबर को पटना के पीएमसीएच में मौत हो गई थी। इस मामले में प्रदीप राय के बेटे, बेटी और पत्नी समेत 6 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पीड़ित गुड्डी देवी बोली- पूरे परिवार के सामने मारा, लेकिन पुलिस नहीं सुन रही
पीड़िता गुड्डी कुमारी ने बताया कि 6 महीने पहले मेरे देवर की हत्या कर दी गई। लेकिन पुलिस प्रशासन कुछ नहीं सुन रही है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मेरे पति की मृत्यु पहले हुई थी। फिर देवर को रॉड से मार कर जान ले ली गई। पूरे गांव के सामने मेरे देवर की हत्या की गई है फिर भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी उनके छोटे ससुर हैं। खानदानी जमीन के लिए विवाद हुआ था। 27 अक्टूबर को मेरे देवर की पीट पिट कर हत्या कर दिया गया। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मेरे पति को भी 1 साल पहले बाहर में मरवा दिया था। आरोपी थाना का दलाल है, इसलिए पुलिस प्रशासन कोई एक्शन नहीं ले रही है।
इस पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि पीड़ित परिवार ने मिलकर आवेदन दिया है। पूरे मामले का अनुसंधान कर कार्रवाई की जाएगी।