Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
Homeछत्तीसगढ6 लोगों ने मिलकर युवक को पीटा, मौत: जांजगीर-चांपा में पुरानी...

6 लोगों ने मिलकर युवक को पीटा, मौत: जांजगीर-चांपा में पुरानी रंजिश में की थी मारपीट; रायपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ा – janjgir champa News


जांजगीर चांपा में 6 लोगों ने मिलकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। डोमाडीह गांव में होली के दिन पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई थी। इसमें चित्रांशु पटेल की मौत हो गई।

.

बिर्रा थाना क्षेत्र की घटना है। चित्रांशु अपने दोस्त अंकुर वैष्णव के साथ होली खेलकर घर लौट रहा था। रास्ते में पड़ोस के कुछ लोगों ने विवाद किया और उस पर बांस डंडों से हमला किया। घायल चित्रांशु को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

जांजगीर चांपा में पुरानी रंजिश में चित्रांशु की हत्या कर दी गई

बांस के डंडे से हमला

मृतक के दोस्त ने बताया कि आरोपियों को जब गाली-गलौज करने से मना किया, तो सभी ने चित्रांशु पर बांस के डंडों से हमला किया। अंकुर किसी तरह जान बचाकर भागा और चित्रांशु के परिवार को सूचना दी।

रायपुर में चल रहा था इलाज

परिजन गंभीर रूप से घायल चित्रांशु को पहले बिर्रा अस्पताल ले गए। फिर जांजगीर जिला अस्पताल में एक दिन का इलाज चला। हालत में सुधार न होने पर उसे रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 3-4 दिन के इलाज के बाद मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई।

मृतक के दोस्त सुरक्षा की मांग की

पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। मृतक के दोस्त अंकुर ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

बता दें कि आरोपियों में राज केवट, भुनेश्वर पटेल, मोहन पटेल, कृष्ण कुमार पटेल, दरस राम पटेल और दया राम पटेल शामिल है। जिन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular