62 अन्य मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें भी प्लेटफॉर्म-4 पर ठहरेंगी।
सूरत रेलवे स्टेशन पर मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्टेशन हब (एमएमटीएच) प्रोजेक्ट के तहत कॉनकोर्स के काम को आगे बढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म-2 और 3 को 8 जनवरी 2025 से 60 दिनों के लिए बंद किया जाएगा। इससे सूरत स्टेशन के प्लेटफॉर्म 2 पर रुकने वाली अप लाइन (मुंबई की तर
.
इसके अलावा राजधानी, वंदे भारत, शताब्दी, तेजस जैसी प्रीमियम और पश्चिम एक्सप्रेस, सूर्यनगरी,अवध सहित 62 ट्रेनें सूरत स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 और 4 से ही आवागमन करेंगी। रेलवे के अनुसार 8 जनवरी से सूरत स्टेशन के प्लेटफॉर्म-4 भी शुरू कर दिया जाएगा। उधना शिफ्ट की जाने वाली ट्रेनों के समय में भी मामूली बदलाव कर दिया जाएगा। उधना स्टेशन पर इन ट्रेनों की नई समय सारिणी बनाई गई है। यात्री इन ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान का समय नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) पर देख सकते हैं।
प्लेटफॉर्म 2 और 3 पर 8 जनवरी से 60 दिनों का ब्लॉक रहेगा।
उधना स्टेशन पर हो जाएगी भारी भीड़ उधना स्टेशन पर बढ़ेगी सुरक्षा 8 जनवरी से उधना स्टेशन पर सूरत की सैकड़ों ट्रेनों की शिफ्टिंग के बाद यहां यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि होने वाली है। अब रोजाना 50 हजार से ज्यादा यात्री इस स्टेशन का उपयोग करेंगे, जिससे यात्री सुविधाएं और सुरक्षा को लेकर रेलवे को विशेष तैयारियां करनी पड़ी हैं। आरपीएफ और जीआरपी की पेट्रोलिंग टीमें बनाई जाएंगी, जो सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी। इसके अलावा सीसीटीवी सर्विलांस रूम में 24×7 निगरानी रखी जाएगी, ताकि आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
एमएमटीएच प्रोजेक्ट के तहत प्लेटफॉर्म 2-3 पर कॉनकोर्स का निर्माण होने के चलते 8 जनवरी से रहेगा मेगा ब्लॉक।
राजधानी प्लेटफॉर्म-1 व अन्य 4 से चलाई जाएंगी 12952 तेजस राजधानी एक्सप्रेस 12954 अगस्त क्रांति राजधानी 82902 अहमदाबाद-मुंबई तेजस 20902 गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत 12010 शताब्दी एक्सप्रेस 22962 अहमदाबाद-मुंबई वंदे भारत 12962 अवंतिका एक्सप्रेस 12926 पश्चिम एक्सप्रेस 20954 अहमदाबाद-चेन्नई 12432 निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम राजधानी 12904 गोल्डन टेंपल 22967 अहमदाबाद-प्रयागराज 19038 अवध एक्सप्रेस 20916 इंदौर-लिंगमपल्ली हमसफर 22954 गुजरात एक्सप्रेस 12980 बांद्रा-जयपुर 12479 सूर्यनगरी एक्सप्रेस 12264 पुणे दुरंतो एक्सप्रेस
राजधानी, वंदे भारत, शताब्दी, तेजस, सूर्यनगरी सहित अप-डाउन की 164 ट्रेनें सूरत स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1-4 से करेंगी आवागमन।
8 जनवरी से उधना स्टेशन पर शिफ्ट हो जाएंगी ये ट्रेनें मुंबई की तरफ: 122 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें सूरत के बजाय उधना के प्लेटफार्म 2-3 पर रुकेंगी। वडोदरा की तरफ: 79 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें सूरत के बजाय उधना के प्लेटफॉर्म 4-5 पर रुकेंगी। वडोदरा की तरफ: राजधानी, वंदे भारत, शताब्दी समेत 102 ट्रेनें सूरत स्टेशन के प्लेटफार्म-1 पर ही रुकेंगी। मुंबई की तरफ: 62 प्रीमियम मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें सूरत स्टेशन के प्लेटफॉर्म-4 पर ही रुकेंगी अप-डाउन: 18 मेमू लोकल ट्रेनें अब उधना स्टेशन पर हॉल्ट। अपडाउन: 4 मेमू ट्रेनें सूरत के बजाय उधना स्टेशन से ऑरिजिनेट और टर्मिनेट होंगी।