जोआना चाइल्ड
क्रिकेट में आमतौर पर लोग 20 से 22 साल की उम्र में डेब्यू कर लेते हैं और चालीस साल की उम्र तक रिटायरमेंट का ऐलान भी कर देते हैं। लेकिन अगर कोई खिलाड़ी 64 साल की उम्र में डेब्यू करे तो क्या हो। जी हां ऐसा हुआ है। पुर्तगाल और नोर्वे की महिला टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया। इस मैच में पुर्तगाल महिला टीम की तरफ से जोआना चाइल्ड ने 64 साल 185 दिन की उम्र में डेब्यू किया है और इसी के साथ वह महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज प्लेयर बन गई हैं।
डेब्यू पर बनाए सिर्फ दो रन
महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड सैली वारटन (Sally Barton) के नाम है। उन्होंने जिबराल्टर महिला टीम के लिए इस्टोनिया महिला टीम के खिलाफ 66 साल 334 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। अब महिला T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाली लिस्ट में जोआना चाइल्ड की एंट्री हो गई है। लेकिन डेब्यू पर वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं और उन्होंने सिर्फ दो रन बनाए। वहीं गेंदबाजी उन्होंने की नहीं। इस इंटरनेशनल मैच से पहले उनके पास कोई भी मैच खेलने का अनुभव नहीं था।
खास बात ये रही कि जिस मैच में 64 साल की उम्र में जोआना चाइल्ड ने डेब्यू किया। उसी मैच में 15 साल की इशरीत चीमा, 16 साल की मरियम वसीम और 16 साल की अफशीन अहमदा ने भी पुर्तगाल के लिए मैच खेला। ऐसे में अनुभव और युवा जोश का मैच में मिश्रिण दिखा।
पुर्तगाल की महिला टीम ने जीत दर्ज की
नोर्वे महिला टीम के खिलाफ पुर्तगाल महिला टीम ने टी20 इंटरनेशनल मैच में 16 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में पुर्तगाली महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए, जिसके जवाब में नोर्वे महिला टीम सिर्फ 93 रनों पर ही सिमट गई। मैच में इशरीत चीमा और गैबरियल सेक्विएरा ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। इन प्लेयर्स की गेंदबाजी के आगे नोर्वे की टीम टिक नहीं पाई। वहीं पुर्तगाल के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए किओना सेक्विएरा ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए।
यह भी पढ़ें:
मोहम्मद रिजवान की फिर हुई जगहंसाई, मुंह से निकाली ऐसी बात कि कोई भी नहीं रोक पाया हंसी
पूरे सीजन से बाहर होने के बाद गायकवाड़ का पहला बयान आया सामने, धोनी के लिए कही ऐसी बात
Latest Cricket News