.
कलेक्टर विनय लंगेह के आदेश पर जिला स्तरीय गठित संयुक्त टीम द्वारा मेसर्स मनोरमा इंडस्ट्रीज लिमिटेड बिरकोनी में गुरुवार को जांच किया गया। जिले के प्लांट में हो रही घटनाओं को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई है। इधर विभाग के अधिकारी केवल प्लांटों में केवल औपचारिकता पूरी कर हर बार सुधार करने के अवसर दे रही है। इस तरह टीम खानापूर्ति कर लौट जाती है।
सख्ती नहीं बरतने के कारण इंडस्ट्रीज में किसी तरह का सुधार नहीं किया जा रहा है। इसका खामियाजा वहां काम कर रहे मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है। निरीक्षण के दौरान डीएन पात्र श्रम पदाधिकारी श्रम विभाग, राम कुमार ध्रुव जिला परिवहन अधिकारी सिद्धार्थ दुबे निरीक्षक नापतौल विभाग उपस्थित रहे। जिसमें श्रम विभाग द्वारा मे. मनोरमा इंडस्ट्रीज लिमिटेड बिरकोनी में जांच के दौरान विभिन्न श्रम अधिनियमों के तहत निरीक्षण किया गया है। जिसमें प्रबंधन द्वारा अधिकांश अधिनियमों का पालन किया जाना पाया गया। जिन अधिनियमों में त्रुटियां पाई गई है, उसमें प्रबंधन को निर्देशित किया कि 1 सप्ताह के भीतर त्रुटियों की पूर्ति कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। परिवहन विभाग द्वारा जांच में किसी प्रकार अनियमितता नहीं पाई गई।
ओवर टाइम के संबंध में रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किया गया। श्रमिकों से संबंधित अन्य रिकॉर्ड भी प्रस्तुत नहीं किया गया। जिन अधिनियमों में कमियों पाई गई है। प्रबंधन को 1 सप्ताह के भीतर पालन कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। परिवहन विभाग द्वारा जांच में किसी प्रकार अनियमितता नहीं पाई गई। नापतौल विभाग द्वारा जांच कर नोटिस दिया जा रहा है।